कानपुर (Husband and Wife Commit suicide after Birthday Dispute) : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ा ही चौंकाने वाला मामला समाने आया है। एक मामूली विवाद में एक जोड़े ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। राज किशोर नाम का युवक और उनकी पत्नी अंजना एक निजी कंपनी में काम करते थे। दोनों पति-पत्नी कानपूर के चौबेपुर पुलिस सर्कल में पड़ने वाले मंधाना स्टेशन से ट्रेन से एक साथ यात्रा किया करते थे। अंजना किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई और देर शाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पत्नी के देर आने से पति राजकिशोर नाराज़ हो गए और उसे जमकर फटकार लगाई।
पहले थोड़ी बहस हुए और फिर दोनों के बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद जैसे ही ट्रेन करीब आई, दोनों रेलवे ट्रैक पर जा गिरे इसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब वह घर नही लौटे तो उनकी तीन बेटियां और एक बेटा ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें घटना का पता चला।
राजकिशोर और अंजना (File photo).
पति राजकिशोर और पत्नी अंजना दोनों एक ही निजी कंपनी में काम करते थे और रोज एक ही ट्रेन से घर जाते थे। पति स्टेशन पर इंतज़ार कर रहा था पर पत्नी दोस्ती की बर्थडे पार्टी में चली गई। राज किशोर और उनकी पत्नी अंजना के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। फिर दोनों ने ट्रेन के आगे खुद कर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.