होम / यूपी-उत्तराखंड में अलर्ट जारी, देहरादून में भारी बारिश से गिरी छत में 3 की मौत, यूपी में गंगा-यमुना ने धारण किया रौद्र रूप

यूपी-उत्तराखंड में अलर्ट जारी, देहरादून में भारी बारिश से गिरी छत में 3 की मौत, यूपी में गंगा-यमुना ने धारण किया रौद्र रूप

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 29, 2022, 12:05 pm IST

UP Uttarakhand: बारिश ने पहाड़ों पर कहर बरपाया हुआ है। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में तीन जिलों में चेतावनी जारी की गई है। वहीं भारी बारिश के कारण देहरादून में एक पुराने घर की छत गिर गई। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी गंगा जलस्तर काफी बढ़ गया है। वाराणसी मंडल के कई जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर आ चुका है। वहीं प्रयागराज में भी गंगा-यमुना खतरे के निशान से 1.10 मीटर ऊपर आ गई है। यहां बाढ़ से लोगों का काफी बुरा हाल है। कई रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।

तीन जिलों में अलर्ट जारी

चंपावत, देहरादून और नैनीताल जिलों में अगले 24 घंटे के भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है।

गंगा की उफान से डूबा अस्सी घाट

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बढ़ोतरी जारी है। वाराणसी में रविवार को अस्सी घाट को गंगा की उफनाई लहरों ने पूरी तरह डूबो दिया है। बता दें कि अस्सी से नगवां वाली सड़क पर नाव चलाई जा रही हैं। वहीं मिर्जापुर में गंगा खतरे का लाल निशान पार कर चुकी हैं। बलिया में गंगा खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर तक बह रही हैं।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 71.26 मीटर से 61 सेंटीमीटर ऊपर 71.87 मीटर तक पहुंच चुका है। एक सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पानी काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य में तेजी कर दी गई है।

प्रयागराज में खतरे के निशान से ऊपर गंगा-यमुना

रविवार की रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रौद्र रूप धारण कर चुकी गंगा-यमुना खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर तक बहने लगी हैं। यहां पर गंगा केतटवर्ती मंदिरों, मार्गों तथा भवनों के ऊपर से बह रही हैं। गंगा के उफान के कारण बड़े हनुमान मंदिर का परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। अब हनुमान मंदिर की केवल पताका ही दिखाई दे रही है।

बाढ़ की चपेट में आए पांच लाख से अधिक परिवार

वहीं गंगा-यमुना के रौद्र रूप धारण करने से करीब पांच लाख से अधिक परिवार बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। बाढ़ से घिरे लोग अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में या रिश्तेदारों के घरों में शरण ले रहे हैं। यहां बाढ़ के कारण हर तरफ जलाप्लावन की स्थिति बन चुकी है। गऊघाट इलाके में भी रविवार को कई मकानों की मंजिल डूब गई हैं। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां यहां पर जलमग्न हो चुकी हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Singapore PM: भारत-चीन की जातीय जड़ों को सिंगापुरवासी नहीं कर सकते अस्वीकार, प्रधानमंत्री ली का बड़ा बयान -India News
Lok Sabha Elections 2024: वोट नहीं दोगे तो बिजली काट दी जाएगी, कांग्रेस विधायक ने वोटर्स को दी धमकी-Indianews
BJP Attacks Congress: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की राहुल गांधी की तारीफ, कांग्रेस पर भाजपा ने बोला हमला -India News
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर अनिश्चितता के बीच PCB ने ICC को दिया यह सुझाव-Indianews
Google Down: क्या Google सर्च काम कर रहा है? डाउनडिटेक्टर ने दी आउटेज की रिपोर्ट -India News
PBKS VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रन का टारगेट-Indianews
T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह के पिता ने बेटे को टी20 विश्व कप में न चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-उसका दिल टूटा है
ADVERTISEMENT