Imran Khan On PAK Crisis: पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीति में भी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार होने के कगार पर हैं, तो वहीं पीएम शहबाज शरीफ की सरकार पर जमकर आलोचना हो रही हैं।
इस बीच इमरान खान ने पाकिस्तान के बिगड़ते हालात के लिए शहबाज़ सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा ‘आखिर हम कब तक IMF से मदद मांगते रहेंगे? हमारा एक पड़ोसी मुल्क भारत भी है जिन्होंने 1988 के बाद IMF से कोई मदद नहीं ली। इमरान के इस बयान ने भारत को पाकिस्तान से आगे बताया है।
पाकिस्तान की कमियों को उजागर करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘आखिर हम क्यों पीछे रह गए हैं और दुनिया आगे चली गई, हिंदुस्तान हमारी आंखों के सामने आगे निकल गया। उन्होनें कहा कि मैंने अपने 26 साल के राजनीतिक जीवन में देखा है कि भारत आगे बढ़ा है और हम पिछड़े रह गए। मैंने 90 के दशक के बाद से भारत को आगे बढ़ते और एक अमीर देश बनते देखा है। इमरान ने कहा कि सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात की है की पहले हम कहते थे शुक्र है बांग्लादेश अलग हो गया, आज बांग्लादेश भी हमसे आगे निकल गया, पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर जा रहा है।
इतना ही नहीं इमरान ने शहबाज सरकार पर तंज कसते हुए कहा ‘मुझपर कुल 85 केस हो गए हैं, अब केस की सेंचुरी होगी, वैसे बहुत सेंचुरी मैंने मारी है इनकी नियत है किसी भी तरह इमरान खान को जेल में डालो।’ इसके अलावा खान ने मौजूदा सरकार पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि वे 90 दिनों में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांतों में चुनाव नहीं चाहते हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह देश में संविधान की बहाली के लिए संघर्ष शुरू करेंगे।
बता दें तोशाखाना मामले में इमरान की गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने की अपील भी खारिज हो गई है। इसके लिए इस्लामाबाद कोर्ट ने उनको 18 मार्च को अदालत में पेश होने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिए हैं। इमरान के खिलाफ ज़मान पार्क में हिंसा को लेकर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: फर्जी PMO अधिकारी बनकर जम्मू-कश्मीर में घुसा ठग, पुलिस ने किया अरेस्ट
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…