Hindi News / Top News / Imran Khan Pak Minister Claims Said Imran Jumped Into Neighbors House To Avoid Going To Jail

Imran Khan: पाक मंत्री का दावा, कहा- 'जेल जाने से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूदे थे इमरान'

Imran Khan: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वह उबरने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उसकी आर्थिक हालात नहीं सुधार पा रही है। बता दें पाकिस्तान इस समय न केवल आर्थिक संकट का शिकार है बल्कि सियासी संकट का सामना भी कर रहा है। इमरान पर […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Imran Khan: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वह उबरने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उसकी आर्थिक हालात नहीं सुधार पा रही है। बता दें पाकिस्तान इस समय न केवल आर्थिक संकट का शिकार है बल्कि सियासी संकट का सामना भी कर रहा है।

इमरान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। खबर है कि इमरान को गिरफ्तार कर 7 मार्च तक कोर्ट में पेश करना है। इस सिलसिले पर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है। उन्होनें कहा है कि ‘इमरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूद गए थे।’

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Imran Khan

7 मार्च तक कोर्ट में पेश करने के आदेश  

बता दें इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर पहुंची थी, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। हालांकि पुलिस पर आदेश है कि वह इमरान को गिरफ्तार कर 7 मार्च तक कोर्ट में पेश करें। इस पर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए एक दिन पहले अपने पड़ोसी के घर कूद गए थे।

गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान ने की ये हरकत  

सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान को गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस उनके घर गई तो पुलिस टीम को हंगामे का सामना करना पड़ा। इस संबंध में अफवाहा हैं कि इमरान गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पड़ोसी के घर में कूद गए। थोड़ी देर बाद जब पुलिस वहां से चली गई तो वह कहीं से सामने आए और एक बहुत बड़ा भाषण दिया।

सरकार की उन्हें अरेस्ट करने की कोई मंशा नहीं

सनाउल्लाह ने कहा कि अगर पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती है, तो यह एक उचित रणनीति नहीं थी। पुलिस उन्हें अदालत के आदेशों के बारे में सूचित करने के लिए वहां गई थी। उन्होनें कहा कि अगर अदालत इमरान खान को बरी कर देती है, तो हम इसे स्वीकार करेंगे। उन्हें अरेस्ट करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है लेकिन उन्हें कोर्ट के समक्ष अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए।

इमरान खान पर ये हैं आरोप 

मालूम हो इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले करोड़ों रुपए के डिप्लोमेटिक तोहफों को बेचकर उनसे मिले पैसे अपने पास रख लिए थे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू छात्रों के साथ बदसलूकी, होली खेलने से रोका

Tags:

Imran Khanimran khan arrestimran khan latest newsImran Khan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue