Hindi News / Top News / In Indore 13 People Died Due To Collapse Of The Roof Of The Temple Compensation Of Rs 5 Lakh Will Be Announced

इंदौर में मंदिर की छत गिरने से 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का एलान

इंडिया न्यूज़: (Indore Temple Collapse Update) इंदौर में राम नवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Baleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया गया कि रामनवमी की पूजा के दौरान सुबह करीब 11:30 बजे मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंस जाने से ये […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (Indore Temple Collapse Update) इंदौर में राम नवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Baleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया गया कि रामनवमी की पूजा के दौरान सुबह करीब 11:30 बजे मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंस जाने से ये हादसा हुआ। वहीं, मृतकों के परिवार के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवेज का एलान किया गया है। इसके अलावा घटना को लेकर मजिस्ट्रेज जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

5-5 लाख रुपये मुआवजे का हुआ एलान

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि इंदौर हादसे के मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि दुःख की इस घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Indore Temple Collapse Update.

इस घटना की खबर मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और जिला प्रशासन का अमला और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए। बावड़ी में गिरे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। इसमें 19 लोगों को टीम ने रेस्क्यू कर लिया। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने बताया लगातार अभी रेस्क्यू चल रहा है। ये नहीं बताया जा सकता कि अंदर कितने लोग फंसे हो सकते हैं।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।

सीएम शिवराज ने भी किया ट्वीट

इस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने भी ट्वीट कर लिखा कि हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। मैं लगातार संपर्क मे हूं। अभी तक कईं लोग निकाले गए हैं। हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं। लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे।

Tags:

Indore NewsMP CMmp hindi newsMP newsNarottam MishraPM ModiPM Modi Tweet

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue