होम / ED Raids: छापेमारी में ईडी ने लालू के घर से बड़ी मात्रा में बरामद की ये चीजें

ED Raids: छापेमारी में ईडी ने लालू के घर से बड़ी मात्रा में बरामद की ये चीजें

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 11, 2023, 10:37 am IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के आवास पर छापेमारी की गई । बता दें इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में कई चीजें बरामद की गई है। बता दें नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हो रही जांच के सिलसिले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार, रिश्तेदार और राजद नेताओं के परिसरों पर बिहार सहित कई शहरों में छापेमारी की थी। ऐसे में ये जानकारी सामने आ रही है कि  छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये कैश, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए। छापेमारी की इस कार्रवाई के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहे।

ED ने इन जगहों पर की छापेमारी

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित उस ‘लाभार्थी कंपनी’ AK इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड पता है, जो इस मामले में शामिल है। ईडी के अनुसार, यादव परिवार द्वारा इसका इस्तेमाल आवासीय संपत्ति के रूप में किया जा रहा था। ईडी की यह छापेमारी पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई जैसे स्थानों पर की गई जहां लालू प्रसाद की बेटियां रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव, राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन रहते हैं।

गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा

बता दें लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों औऱ परिजनों के यहां हुई छापेमारी को लेेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर  निशाना साधा है।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है।उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है।’

येे भी पढ़ें – लालू यादव के समधी के घर 16 घंटे तक चली ED की रेड, देर रात 12:30 बजे दस्तावेज सील कर निकली टीम

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT