होम / IND vs ENG Semi Final T20 WC 2022: इंग्लैंड ने जीता टॅास पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs ENG Semi Final T20 WC 2022: इंग्लैंड ने जीता टॅास पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 10, 2022, 1:24 pm IST

IND vs ENG Semi Final T20 WC 2022:  इंग्लैंड ने टॅास जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। बता दें जहां इस टूर्नामेंट को अपना पहला फाएनलिस्ट मिल चुका है तो वहीं आज दूसरे फाइनलिस्ट की खोज खत्म हो जाएगी।  दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी।

इंग्लैंड टीम में दो बदलाव

इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किए हैं। फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है। डेविड मलान और मार्क वुड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड खराब

टीम इंडिया आठ साल से खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची है। पिछली बार 2014 में उसे श्रीलंका ने फाइनल में हराया था। वहीं, इंग्लैंड को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। बता दें एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड खराब है। अब तक यहां पर 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टॉस हारने वाली टीम हर बार मैच जीती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड:

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT