Hindi News / Top News / Ind Vs Sl Odi India Beat Sri Lanka By 67 Runs Lead 1 0 In The Series

IND vs SL ODI : भारत ने श्रीलंका को 67 रन से दी मात, सीरीज में बनाई1-0 की बढ़त

भारत ने श्रीलंका को गुवाहाटी वनडे मैच में 67 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन श्रीलंका की टीम सिर्फ रन बना पाई. भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले विराट कोहली की शतकीय […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

भारत ने श्रीलंका को गुवाहाटी वनडे मैच में 67 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन श्रीलंका की टीम सिर्फ रन बना पाई. भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

पहले विराट कोहली की शतकीय पारी और बाद में तेज़ गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में मात दे दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 का स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की टीम इस बड़े स्कोर के दबाव में ही रह गई और 306 के स्कोर बना पाई.

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

ind vs sl

बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 75 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी दोनों जमे रहे और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 70 रन बनाने के  बाद आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 83 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर 28, लोकेश राहुल 39 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए। टी20 में बल्ले के साथ कमाल करने वाले अक्षर पटेल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाई टीम:

 पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका.

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue