ADVERTISEMENT
होम / Top News / IND vs ESP Hockey Live: भारत ने किया पहला गोल, पहले क्वार्टर का खेल समाप्त

IND vs ESP Hockey Live: भारत ने किया पहला गोल, पहले क्वार्टर का खेल समाप्त

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 13, 2023, 7:48 pm IST
ADVERTISEMENT
IND vs ESP Hockey Live: भारत ने किया पहला गोल, पहले क्वार्टर का खेल समाप्त

IND vs ESP

भारत को 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस पर टीम इंडिया गोल नहीं कर पाई। इसके बाद अगले ही मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस पर अमित रोहिदास ने शानदार गोल कर दिया। टीम इंडिया मैच में अब 1-0 से आगे हो गई है। इस विश्व कप में भारत का यह पहला गोल है। टीम इंडिया ने 13वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल की, लेकिन उस पर गोल नहीं आ सका।

बता दें भारत और स्पेन के बीच पहले क्वार्टर का खेल हो चुका है। टीम इंडिया पहले क्वार्टर के बाद 1-0 से आगे है। अमित रोहिदास ने टीम के लिए इकलौता गोल किया है। पहले क्वार्टर में भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। उसने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

दोनों टीमें

भारत: पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप सेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह।

स्पेन: एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (जीके), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान) , पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो।

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT