India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023, IND vs NZ Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच में भारतीय गेंदबाज शमी अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई।
15-11-2023, 10:25PM
IND vs NZ Live Score: 321 पर नौवां विकेट गिरा
321 रन पर न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।साउदी ने 10 गेंद में नौ रन बनाए।
15-11-2023, 10:23PM
IND vs NZ Live Score: सिराज ने सैंटनर को भेजा पवेलियन
319 रन पर न्यूजीलैंड के आठ विकेट गिर चुके हैं। मिचेल सैंटनर नौ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
15-11-2023, 10:13PM
IND vs NZ Live Score:298 पर न्यूजीलैंड को छठा विकेट गिरा
298 रन पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा है। मार्क चैपमैन पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
IND Vs NZ Live: न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
IND Vs NZ Live: भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
IND Vs NZ Live: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND Vs NZ Live: भारत ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। हालांकि, इस बार टीम इंडिया ने दबदबा बनाकर रखा है।