संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
India News (इंडिया न्यूज), India Gold Medal Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं। इस बार यह मैच चीन के हांगझाऊ शहर में आयोजित हो रहा है। बता दें कि 24 सितंबर 2023 को इसका आधिकारिक आगाज किया जा चुका है। अब दूसरे दिन सोमवार को भारत ने अच्छी शुरुआत कर दी है। इंडिया को निशानेबाजों में इस बार पहला गोल्ड मेडल मिला है। जिसमें ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह की तिकड़ी ने ये कमाल किया है। भारत के खाते में अब तक 7 मेडल आ चुके हैं। बता दें कि भारत ने पहले दिन पांच मेडल अपने नाम कर लिए थे। वहीं दूसरे दिन गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।
इस बार हमारे देश से 655 एथलीट्स का दल 40 स्पोर्ट्स के विभिन्न इवेंट में अपना परचम लहराने को तैयार है। भारत को इस बार 100 से अधिक मेडल जीतने की आस है। इसके तहत टेबल टेनिस, रोइंग, शूटिंग, बॉक्सिंग और वुशू के अलावा हॉकी, क्रिकेट महिला और पुरुष इवेंट में पदक जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
India Gold Medal Asian Games 2023 भारत की ओर से मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में तीन निशानेबाजों ने दमखम दिखाया है। शानदार आगाज दिव्यांश, ऐश्वर्य प्रताप और रुद्रंकेश ने की। इन तीनों ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए तीसरी और चौथी सीरीज में लीड को बनाए रखा। जिसमें चौथी सीरीज में दिव्यांश 104.7, रुद्रंकेश 105.5 और तोमर 105.7 ने लीड के साथ अपनी बढ़त बनाए रखा। सबसे खास बात ये है कि भारतीय निशानेबाजों ने चीन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
(India Gold Medal Asian Games 2023)
इसी के साथ हमारे देश ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि भारत ने 1893.7 पॉइंट्स के साथ चीन को पछाड़ दिया। चीन ने 1893.3 पॉइंट्स बनाए थे। फिलहाल भारत 1893.7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। वहीं कोरिया दूसरे नंबर पर 1890.1 पॉइंट्स के साथ टिका हुआ है। चीन 1888.2 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।
𝓢𝓱𝓸𝓸𝓽𝓲𝓷𝓰 𝓽𝓱𝓮𝓲𝓻 𝔀𝓪𝔂 𝓽𝓸 𝓽𝓱𝓮 𝓽𝓸𝓹! 🥇🇮🇳- 𝟏𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐥𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚⚡🤩@RudrankkshP, @DivyanshSinghP7, and Aishwary Pratap Tomar have hit the bullseye and secured the 1️⃣st Gold for India in the 10m Air Rifle Men's Team event at the #AsianGames2022.… pic.twitter.com/wQbtEYX2CQ
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.