Hindi News / Top News / Indian Foreign Ministry Furious Over Beheading Of Hindu Woman After Rape In Pakistan

पाकिस्तान में हिंदू महिला की रेप के बाद सिर काट कर हत्या पर भड़का भारतीय विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान में एक हिंदू महिला की हत्या सुर्खियों में है। दरिंदगी की हदें पार करते हुए रेप के बाद महिला का सिर काट दिया गया. महिला के शव के कई टुकड़े किए गए. हत्या के बाद महिला के शव को खेत में फेंक दिया गया. पाकिस्तान में हिंदू महिला के साथ हुई बर्बरता पर भारत […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

पाकिस्तान में एक हिंदू महिला की हत्या सुर्खियों में है। दरिंदगी की हदें पार करते हुए रेप के बाद महिला का सिर काट दिया गया. महिला के शव के कई टुकड़े किए गए. हत्या के बाद महिला के शव को खेत में फेंक दिया गया. पाकिस्तान में हिंदू महिला के साथ हुई बर्बरता पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों का ख्याल रखे. वह अपनी जिम्मेदारी निभाए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हम बार-बार कहते हैं कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों का ख्यास रखे. उनकी सुरक्षा पाकिस्तान की जिम्मेदारी है. हम यही कहेंगे कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों की रक्षा करे. ये मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है. महिला की हत्या के बाद मौके पर हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी पहुंचीं. कृष्णा कुमारी ने घटनास्थल पर लोगों से बातचीत की और मदद का आश्वासन दिया.

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

कृष्णा कुमारी ने ट्वीट किया, 40 साल की विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. शव बहुत बुरी हालत में बरामद किया गया. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. दरिंदों ने महिला के शव के साथ बर्बरता की. मैंने घटनास्थल का दौरा किया. सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक का बुरा हाल है. वहां से जबरन धर्म परिवर्तन और अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सोसाइटी (IFFRAS) के मुताबिक, पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण और शादी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से हिंदू और ईसाई परिवारों को उनकी बेटियों को छीने जाने का डर लगातार सताता रहता है.

 

Tags:

Arindam Bagchipakistanअरिंदम बागचीपाकिस्तानविदेश मंत्रालय

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue