Hindi News / Top News / Indian Railways Became The Travel Companion Of Every Indian Read History

भारतीय रेल कैसे बनी हरेक भारतीयों के सफर की साथी, पढ़ें इतिहास

इंडिया न्यूज़ : आज के मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या है। इसके पीछे की वजह यह है कि लोग आसानी से यात्रा करते हैं। सामान एक जगह से दूसरी जगह ला -आ सकते हैं। बता दें, विकासशील देशों में रेलवे वहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में महत्वपु्रर्ण भुमिका […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : आज के मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या है। इसके पीछे की वजह यह है कि लोग आसानी से यात्रा करते हैं। सामान एक जगह से दूसरी जगह ला -आ सकते हैं। बता दें, विकासशील देशों में रेलवे वहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में महत्वपु्रर्ण भुमिका निभाती है।

भारतीय इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरुआत

भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत 3 फरवरी, 1925 को बॉम्बे में विक्टोरिया टर्मिनल जो अभी ( छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई) और कुर्ला हार्बर के बीच चलाई गई थी। ट्रेन को 1500 वोल्ट पर विद्युतीकृत किया गया था । भारतीय रेलवे के इतिहास में आज का दिन को स्वर्णिम दिन के रूप में जाना जाता है। इसी दिन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के 2 नंबर प्लेटफॉर्म को सजाया गया था।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

trains

बांम्बे के तत्काल गवर्नर ने किया था उद्घाटन

उस समय बॉम्बे के तत्कालीन गवर्नर रहे सर लेस्ली विल्सन ने अपनी पत्नी के साथ पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन किया था। देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन विक्टोरिया टर्मिनल से लेकर कुर्ला तक हार्बर लाइन पर चलाई गई थी। उस समय चार डिब्बों वाली ट्रेन हुआ करती थी । और यह भारत की ही नही पुरे एशिया की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन थी । उस समय ऐसे ट्रेन को क्रोकोडायल के नाम से पुकारा जाता था।

Tags:

Indian Railway
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue