Hindi News / Top News / Indias Time Has Come Said Pm Modi On The 75th Foundation Day Of Ncc

भारत का टाइम आ गया है, NCC के 75वें स्थापना दिवस में बोले PM मोदी

(दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में शामिल हुए।। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें। बता दें, एनसीसी इस वर्ष अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक 75 रुपये का […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में शामिल हुए।। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें। बता दें, एनसीसी इस वर्ष अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि, आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। पीएम मोदी खुद NCC के कैडेट रह चुके हैं।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

PM MODI

देश के विकास में NCC की भूमिका को सराहा

करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास में NCC की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है। पीएम ने आगे कहा कि आज इस समय मेरे सामने जो NCC में कैडेट हैं वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरी हुई मगर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा।

युवा ही होंगे देश की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को ही दिया जा सकता है। पीएम ने यह भी कहा ‘जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे।आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।’

Tags:

Guard of HonourIndiaNew DelhiPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue