Hindi News / Top News / Ipl 2023 Retention Teams Retain Some Big Names Before Auction Release Some Teams Submit List Of Players To Bcci

IPL 2023 रिटेंशन :नीलामी से पहले टीमों ने कुछ बड़े नामों को किया रिटेन तो कुछ को किया रिलीज, BCCI को सौंपी टीमों ने खिलाडियों की सूची

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : 2023 के लिए रीलिज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम देने समय सीमा आज खत्म हो गई। आइपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी लिस्ट बीसीसीआइ को सौंप दी है। आपको बता दें, सभी टीमों ने कुछ खिलाडियों को रिटेन किया तो कुछ खिलाड़ियों को रीलिज भी किया है । […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : 2023 के लिए रीलिज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम देने समय सीमा आज खत्म हो गई। आइपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी लिस्ट बीसीसीआइ को सौंप दी है। आपको बता दें, सभी टीमों ने कुछ खिलाडियों को रिटेन किया तो कुछ खिलाड़ियों को रीलिज भी किया है । रिटेन या रीलिज किए गए खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल रहे तो वहीं ट्रेडिंग के जरिए इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को कई टीमों ने दूसरी टीम से भी खरीदा।

IPL-2023

IPL-2023

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

आपको बात दें, इस बार जिन बड़े खिलाड़ियों को टीमों के द्वारा रीलिज किया गया है। उसमें किरोन पोलार्ड (6 करोड़), केन विलियमसन (14 करोड़), निकोलस पूरन (10.75 करोड़), किरोन पोलार्ड (4.40 करोड़), मयंक अग्रवाल (12 करोड़) शामिल हैं। अब आइपीएल 2023 के लिए आइपीएल का मिनी ऑक्शन दिसंबर में आयोजित किया जाएगा

जाने आईपीएल कि 10 टीमों ने किसे रिलीज किया तो किसे रिटेन किया और फ्रेंचाइजी के पास कितने पैसे बचे

चेन्नई सुपर किंग्स

आपको बात दें, चेन्नई ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें एम एस धौनी, कानवे, रुतुराज, अंबाती रायडू, सेनापति, मोइन अली, दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, प्रिटोरियस, सेंटनर, जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, तीक्षाना शामिल है। वहीँ रिलीज किए गए खिलाडियों में ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जार्डन, एन जगदीसन, सी हरि निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, राबिन उथप्पा (रिटायर)का नाम शामिल है। वहीँ अब सीएसके के पास अब 20.45 करोड़ रुपये बचे हैं।

मुंबई इंडियंस

आपको बात दें, चेन्नई ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक, सूर्यकुमार यादव, ईशान, स्टब्स, ब्रेविस, आर्चर, बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, रितिक शौकीन, बेहरेनडार्फ, आकाश माधवाल शामिल हैं। वहीँ रिलीज किए गए खिलाडियों में टाइमल मिल्स, रिले मेरेडिथ, डेनियल समास, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकर, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, संजय यादव का नाम है। वहीँ अब मुंबई इंडियंस के पास अब 20.55 करोड़ रुपये बचे है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आपको बात दें, बंगलौर ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप का नाम शामिल है। वहीँ रिलीज होने वाले खिडालियों में जेसन बेहरेनडार्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड का नाम शामिल है। अब आरसीबी के पास अब 8.75 करोड़ रुपये बचे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

आपको बात दें, दिल्ली ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें रिषभ पंत, वार्नर, पृथ्वी शा, रिपल पटेल, रोवमैन पावेल, सरफराज, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर, एनरिच नार्त्जे, सकारिया, नगरकोटी, खलील, एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल का नाम शामिल है। वहीँ रिलीज होने वाले खिलाडियों में टिम साइफर्ट, केएस भरत, अश्विन हेब्बार, मनदीप सिंह का नाम शामिल है। अब दिल्ली कैपिटल्स के पास अब 19.45 करोड़ रुपये बचे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स

आपको बात दें, कोलकाता ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें श्रेयस, गुरबाज, रिंकू, रसेल, नरेन, राणा, अनुकुल रॉय, वेंकी अय्यर, ठाकुर, साउथी, लाकी फर्ग्यूसन, उमेश, वरुण, हर्षित राणा का नाम शामिल हैं। वहीँ रिलीज होने वाले में शिवम मावी, मोहम्मद नबीक, चमिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, आरोन फिंच, पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स का नाम है। अब केकेआर के पास 7.05 करोड़ रुपये बचे हैं।

राजस्थान रॉयल्स

आपको बात दें, राजस्थान ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा का नाम शामिल हैं। वहीँ रिलीज किए गए खिलाड़ी अनुनय सिंह, कार्बिन बाश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका हैं। राजस्थान के पास अब 13.2 करोड़ रुपये बचे हैं।

गुजरात टाइटंस

आपको बात दें, गुजरात ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, तेवतिया, विजय शंकर, शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद का नाम शामिल है। वहीँ रिलीज किए गए खिलाड़ी- विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, वरुण आरोन हैं। अब गुजरात टाइटंस के पास अब बचे 19.25 करोड़ रुपये बचे हैं।

पंजाब किंग्स

आपको बात दें, पंजाब ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें शिखर धवन, शाहरुख खान, जानी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप, बलतेज सिंह, एलिस, रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़ का नाम शामिल हैं। वहीँ रिलीज किए गए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा, बेनी हावेल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी, इशान पोरेल हैं। अब पंजाब किंग्स के पर्स में अब 32.20 करोड़ रुपये बचे हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स

आपको बात दें, लखनऊ ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी काक, स्टोइनिस, गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश, मोहसिन, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। वहीँ रिलीज किए गए खिलाड़ी एंड्रयू टे, मनीष पांडे, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, मयंक यादव, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, इविन लुईस हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास अब 23.35 करोड़ रुपये शेष हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद

आपको बात दें, हैदराबाद ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है उसमें अब्दुल समद, मार्कराम, त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, उमरान मलिक शामिल हैं। वहीँ रिलीज किए गए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा, बेनी हावेल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी, इशान पोरेल हैं। आपको बता दें, हैदराबाद टीम के पास अब 42.45 करोड़ रुपये बचे हैं।

Tags:

BCCIIndian Premier LeagueIPL 2023ipl 2023 updates
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue