India News (इंडिया न्यूज़) Israel Bunker Buster Bomb : इजराइल और हमास युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहाँ एक तरफ खबर थी की दोनों के बीच युद्ध को लेकर समझौता होने वाला था। वही अमेरिका के ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर इजराइल ने हमास के 400 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है।
इजराइल और हमास के बीच छह दिनों से जारी संघर्षविराम खत्म हो गया है। शुक्रवार को फिर दोनों तरफ से हमले शुरू हो गए। इजरायल अमेरिका के ‘बंकर बस्टर’ बम का इस्तेमाल कर रहा है। पिछले 24 घंटों में हमास के 400 से ज्यादा आतंकी ठिकाने तबाह हो गए, इस दौरान 178 लोगों की मौत हो गई।
जवाबी कार्रवाई में हमास ने भी इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए, लेकिन इजरायल अपनी एंटी-रॉकेट मिसाइलों से इन्हें नष्ट कर रहा है। हमास ने दूसरे हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
इजरायल ने हमले का वीडियो जारी किया है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह हुए बम धमाके में 178 लोगों की जान चली गई। 578 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
907 किलोग्राम वजनी यह बम काफी शक्तिशाली है। इससे पहले अमेरिका इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में कर चुका है। ये बम बंकरों को नष्ट करने के लिए बनाए गए हैं। ये तुरंत भूमिगत हो जाते हैं और फट जाते हैं। कंक्रीट से बने ये बंकर सुरंगों को भी तबाह करने की क्षमता रखते हैं।
आईडीएफ ने दावा किया है कि हमास ने पहले हमला कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इसके बाद आईडीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक मस्जिद के अंदर इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया। इजरायली नौसेना के जवानों ने हमास के सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया है
शुक्रवार की रात गाजा की ओर से भीषण हमले हुए, लेकिन इजरायल के मशहूर आयरन डोम ने उन्हें रोककर नष्ट कर दिया। हमास के हमले में इजराइल की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ
इजराइल के बार-बार हो रहे हमलों के लिए हमास अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है, लेकिन अमेरिका ने शांति पर जोर दिया है। अमेरिकी सुरक्षा परिषद के जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम युद्धविराम के लिए इजरायल, कतर और मिस्र के साथ काम करना जारी रखेंगे।’
अमेरिका का आरोप है कि बंधकों की सूची जारी न करके हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हम चाहते हैं कि हमास जल्द से जल्द सूची जारी करे, फिर हम भी शांति बहाली के प्रयास जारी रखेंगे।
Also Read –
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…