India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। बीते शनिवार इजरायल में घुसकर हमास के आतंकियों ने 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन उनके पास 25 साल की इनबार लीबरमैन का कोई तोड़ नहीं था। जो हमास अपने आप को इजरायल से शक्तिशाली समझता था वो इजरायल की एक 25 साल की लड़की के सामने परास्त हो गया। इजरायल की इस लड़की का सामना हमास के आतंकी भी न कर सके। इस लड़की का नाम है इनबल लिबरमैन है। वह दिसंबर 2022 से किबुत्ज नीरअम में सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर के तौर पर तैनात हैं।
- दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ढेर
- 25 साल की लड़की के सामने आतंकी परास्त
पूरी दुनिया में बहादुरी के चर्चे (Israel-Hamas War)
बता दें कि सैनिकों के साथ मिलकर इनबार लीबरमैन ने अपने समुदाय को हमास के हमले से बचाया बल्कि किबुत्ज के करीब एक गांव को ढहने से भी बचाया। साथ ही साथ इनबार लीबरमैन ने हमास के दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट भी उतारा, जिसमे से पांच को उन्होंने खुद मारा था। लीबरमैन की इस बहादुरी को देखकर पूरी दुनिया में वह चर्चा का विषय बनी हुई है और इजरायल की जनता के लिए वह नायक बनकर उभरी हैं।
हमला होते हीं संभाला मोर्चा
इनबार लीबरमैन गाजा पट्टी से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित एक किबुत्ज समुदाय नीर एम की सुरक्षा समन्वयक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया था। धमाकों की आवाज सुनते ही लीबरमैन अलर्ट हो गईं और तुरंत शस्त्रागार खोलने की तरफ दौड़ पड़ी। उन्होंने अपनी 12 सदस्यों वाली सुरक्षा टीम को तुरंत ही बंदूकें बांटी और मोर्चा संभाल लिया।
आतंकियों का डटकर मुकाबला
लीबरमैन ने गजब की बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए रणनीतिक मोर्चों पर अपने साथियों को तैनात किया था। जिसके कारण आतंकियों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया। जैसे ही हमास के आतंकियों ने किबुत्ज नीर एम पर हमला किया तो लीबरमैन और उनकी टीम ने हमले का जवाब देना शुरू किया। चार घंटों तक आतंकियों का डटकर मुकाबला करके उन्होंने और उनकी टीम ने दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। इसकी वजह से बड़े स्तर पर तबाही को रोका जा सका।
सम्मानित करने की मांग
जहां नीर एम के आसपास के किबुत्ज या कहें कि सामुदायिक गांवों में हमास के आतंकियों ने नरसंहार किया और सैंकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा, वहीं नीर एम में इनबार लीबरमैन के विरुद्ध आतंकी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। इनबार लीबरमैन ने जहां जल्द से जल्द मिशन पूरा कर दर्जनों लोगों की जान बचाई बल्कि 2 दर्जन आतंकियों को मौत के घात भी उतारा। मारीव डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार इनबार लीबरमैन सोशल मीडिया पर हीरो बन गई है और लोग उनकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहे है। उनकी बहादुरी देख लोग इजरायल की सरकार को लीबरमैन को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।
Also Read:
- Akhilesh Jumps Boundary Wall: गेट पर जड़ा था ताला, दीवार फांदकर दाखिल हुए अखिलेश; जानें क्या है माजरा
- PM Modi Asian Games: पीएम मोदी के मुरीद हुए एशियन गेम्स के चैंपियंस, कही बड़ी बात
- Hamas Massacre in Kfar Aza: दुनिया के सामने आया हमास की दरिंदगी, चीख उठा पूरा इजरायल