संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच पिछले 13 दिनों से जंग जारी है। इसी बीच आज (19 अक्टूबर) कांग्रेस की ओर से गाजा के अस्पताल पर हुए हमले, फिलिस्तीन और इजरायल का जिक्र कर बयान जारी किया गया है। इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया है। जारी किए बयान में गाजा अस्पताल और रिहायशी इलाकों में हुए बमबारी के दौरान आम नागरिकों को हुई छति पर बात की गई है।
जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस जंग में सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की जान चली गई। यह यह अन्यायपूर्ण और गंभीर मानवीय त्रासदी है। जिसके लिए जिम्मदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। वहीं फिलिस्तीन को लेकर कहा कि ”अपने स्वयं के संप्रभु राष्ट्र में गरिमा, आत्म-सम्मान और समानता के साथ जीवन जीने की फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षा बहुत समय से लंबित है और ये पूरी तरह से वैध हैं। इन आकांक्षाओं को नियमित रूप से दबाया और नकारा गया है। लाखों फिलिस्तीनयों को बेदखल और विस्थापित किया गया है। वे भय के माहौल में रहे हैं।’’
Congress president Mallikarjun Kharge issues a statement, "The indiscriminate bombing on the hospital in Gaza and residential areas resulting in the loss of hundreds of lives of innocent men, women and children is both unjustifiable and a grave humanitarian tragedy for which the… pic.twitter.com/KIHWF8TeoS
— ANI (@ANI) October 19, 2023
वहीं कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”गाजा में बच्चों सहित हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या करना, उनके भोजन, पानी और बिजली की आपूर्ति बंद कर लाखों लोगों की सामूहिक सजा मानवता के खिलाफ अपराध है। हमास की इजरायल के निर्दोष लोगों की हत्या करना और बंधक बनाना एक अपराध है। इसकी निंदा भी की जानी चाहिए। इजरायल और फलस्तीन के बीच हो रही हिंसा को समाप्त किया जाना चाहिए।”
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध में अबतक लगभग 5000 हजार लोगों की जान गई है। जंग की शुरुआत हमास के हमले से हुई। जिसमें लगभग 1400 इजरायली मारे गए। वहीं इजरायल द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गाजा के लगभग 3600 लोगों की जान जानें की ख़बर है। साथ ही गाजा में बिजली, पानी और खाना की समस्या भी चरम पर है। मंगलवार को अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में हुए हमले में लगभग 500 लोगों की मौत हो गई।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.