Hindi News / Top News / Israel Hamas War Hamas Terrorists Kidnapped 30 Israeli Children Photos Went Viral From London To America

Israel Hamas War: हमास आतंकियों ने 30 इजरायली बच्चों का किया अपहरण, लंदन से लेकर अमेरिका तक फोटों वायरल

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। बीते 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर बमबारी की गई। साथ हीं इजरायल के सीमा के अंदर आकर उनके नागरिकों को बंधक बनाया गया। इसी बीच हमास द्वारा हमास द्वारा अगवा किए गए इजरायली बच्चों की तस्वीरें वेम्बली से टेट […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। बीते 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर बमबारी की गई। साथ हीं इजरायल के सीमा के अंदर आकर उनके नागरिकों को बंधक बनाया गया। इसी बीच हमास द्वारा हमास द्वारा अगवा किए गए इजरायली बच्चों की तस्वीरें वेम्बली से टेट मॉडर्न तक लंदन की तमाम प्रसिद्ध इमारतों पर दिखाई दे रही है। इसके अलावा न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और मियामी सहित कई शहरों में इसी तरह की तस्वीरें बिलबोर्ड्स पर लगाए गए हैं।

  • 200 इजरायलियों का किया अपहरण
  • यूएन हेडक्वार्टर में लगा फोटो

200 इजरायलियों का अपहरण

बता दें कि Israel Hamas War शुरु हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं। हमासी आतंकियों ने सीमा से अंदर आकर लगभग 200 इजरायलियों का अपहरण कर लिया। जिसमें 30 बच्चेऔर बुजुर्ग शामिल हैं। अपहरण किए गए बच्चों के फोटों का बनाया गया वीडियो इजरायल द्वारा शेयर किया गया। शेयर करते हुए लिखा गया कि “हमारे 30 बच्चे इस समय गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के कब्जे में हैं। वे अकेले और खौफ में हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

वीडियो किया पोस्ट

इजरायल द्वारा जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें लिखा है कि कई स्क्रीन लगे वाहन लंदन में चल रहे हैं, जिन पर कैद किए गए बच्चों की तस्वीरें, नाम और उम्र लिखी गई है। स्कीन पर लिखा है कि #BRINGTHEMBACK। साथ ही यूएन हेडक्वार्टर, रोमानिया के शहरों और अन्य कई शहरों की दीवारों पर भी बच्चों की तस्वीरें दिखाते इलेक्ट्रिक बिलबोर्ड लगाए गए।

गाजा अस्पताल पर हमला

बता दें कि मंगलवार (17 अक्टूबर) को गाजा के अस्पताल में हमला हुआ। जिसमें लगभग 500 लोगों की जान चली गई। इस हमले का आरोप गाजा की ओर से इजरायल पर लगाया गया। वहीं इजरायल ने इस हमले का जिम्मेदार हमास के आतंकी को बताया था। जिसके लिए आईडीएफ की ओर से एक वीडियो भी जारी किए गए थें। जिसमें हमास के हीं रॉकेट के गिरने की बात कही गई थी।

Also Read:

Tags:

GazaIsrael and hamas warisrael hamas conflictइजरायलइजरायल हमास युद्धगांजाफ़िलिस्तीनहमास

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue