संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
India News (इंडिया न्यूज़) Israel- Hamas War : कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने इजरायली सेना की ओर से गाजा पट्टी में जारी कार्रवाई पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि इजरायल को गाजा में बच्चों और महिलाओं की हत्या को बंद करना होगा। ट्रूडो के इस बयान पर नेतन्याहू ने जमकर लताड़ा है।
पिछले 40 दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध को रोकने के लिए दुनिया के बाकि देश कोशिश कर रहे है। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से गाजा पट्टी को लेकर एक बयान दिया गया। जिसपर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रूडो को लताड़ लगाई।
दरअसल, इजरायल पर हमास की और से खौफनाक हमले के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी खासकर हमास के ठिकाने पर जम कर हमला किया है। इजरायल की ओर गाजा में जारी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 14 नवम्बर दिन मंगलवार को कहा कि इजरायल को हमास के खिलाफ जंग में संयम बरतने की जरुरत है। आगे कहा कि इजरायल की कार्रवाई पर दुनिया की नजर है। इजरायल को हमास में बच्चो और महिलाओं की हत्या को रोकना होंगा।
प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस बयान पर नेतन्याहू ने फटकार लगाया है। नेतन्याहू ने कहा कि नागरिकों को जानबूझकर निशाना हमास बना रहा है। पहले हमास ने हजारों यहूदियों का सिर काटकर जला दिया था। इस युद्ध के लिए जिम्मेदार इजरायल नहीं हमास है। इस लिए जिम्मेदार इजरायल को नहीं हमास को ठहराया जाए।
It is not Israel that is deliberately targeting civilians but Hamas that beheaded, burned and massacred civilians in the worst horrors perpetrated on Jews since the Holocaust.
While Israel is doing everything to keep civilians out of harm’s way, Hamas is doing…
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) November 15, 2023
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टूड्रो को टैग करते हुए लिखा, “नागरिकों को जानबूजकर निशाना इजरायल नहीं हमास बना रहा है। हमास ने सबसे पहले इजरायल के यहूदियों पर हमला किया था। जो बहुत भयानक था। इस हमले में हमास ने यहूदियों के सिर काट दिए या जला दिए।
नेतन्याहू ने आगे कहा, “नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए इजरायल वह सब कुछ रहा है जो कर सकता है। दूसरी तरफ हमास वो सब कुछ कर रहा है जिससे नागरिकों को नुकसान पहुंचे। गाज में नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजरायल सेफ जोन दिए हुए है। जबकि हमास बंदूक की नोक पर उन्हें (फिलिस्तीनियों) रोक रखा है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आगे कहा कि इस युद्ध अपराध के लिए इजरायल नहीं हमास को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। हमास फिलिस्तीनी नागरिकों की आड़ में छुपकर जानबूझकर यहूदी नागरिकों को निशाना बना रहा है। इसके लिए सभी देशो को इजरायल का समथर्न करना चाहिए ताकि हमास की क्रूरता को खत्म किया जा सके।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 14 नवम्बर दिन मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल से गाजा और अल-शिफा अस्पताल के आस पास अपने सैन्य अभियानों को लेकर और संयम बरतने की अपील की थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था, गाजा में जो मानवीय त्रासदी है वह दिल दहला देने वाली है। खासकर अल-शिफा अस्पताल और उसके आसपास की जो स्थिति है वह बहुत ही गंभीर है। मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं कि न्याय की कीमत फिलिस्तीनी नागरिकों की पीड़ा नहीं हो सकती है।
“All innocent life is equal in worth, Israeli and Palestinian. I urge the government of Israel to exercise maximum restraint,” Prime Minister Justin Trudeau says as he comments on the ongoing Israel-Hamas war.
#cdnpoli pic.twitter.com/WKAq5kNbl3— CPAC (@CPAC_TV) November 14, 2023
जंग के भी कुछ नियम होते हैं। ट्रूडो ने आगे कहा था, “इजरायली हो या फिलिस्तीनी सभी निर्दोष नागरिकों की जीवन की कीमत समान है। मैं इजरायल सरकार से और संयम बरतने का आग्रह करता हूं। गाजा में जो हो रहा है उसे टीवी और सोशल मीडिया पर दुनिया देख रही है। वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता खो दिया है। दुनिया ये देख रही है। इजरायल को महिलाओं और बच्चो की हत्या को रोकना चाहिए।
Also Read –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.