India News ( इंडिया न्यूज़ ), JaiRam Ramesh: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिरता देख टीम के कप्तान के आंखों से भी आंसू आ गए। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय क्रिकेटरों को सांत्वना देने पहुंचे। जिसके बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहल गांधी की ओर से पीएम मोदी को पनौती कहा गया। वहीं कांग्रेस नेता JaiRam Ramesh ने पीएम मोदी को ‘मास्टर ऑफ ड्रामा’ बताया है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मास्टर ऑफ ड्रामा इन इंडिया ने खुद बनाए गए और कोरियोग्राफ किए गए सांत्वना वीडियो की कल जारी की गई तस्वीरों ने पीछे का झूठ पूरी तरह से उजागर कर दिया। चेहरा बचाने की कवायद उल्टी पड़ गई है। भारत के युवा इन हताश हरकतों से मूर्ख नहीं बनेंगे।” बता दें कि मैच के बाद पीएम मोदी ने सभी से खिलाड़ियों से एक-एक कर के भेट कर सांत्वना दिया था। इस वीडियो को बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है।
जिसे बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पीएम का आभारी हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे!” बता दें कि इस पूरे वर्ल्ड कप में शमी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (24) विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। कल ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।” वहीं कल के मैच में अगर रवींद्र जडेजा के योगदान की बात करें तो जडेजा केवल 22 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…