India News ( इंडिया न्यूज़ ) Japanese Man Becomes Dog: जापान के एक शख्स ने 12 लाख रुपए खर्च कर खुद को पूरी तरह बना दिया ‘कुत्ता’। जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। हर कोई व्यक्ति इस ( शख्स ) को देख यह कहते हैं कि यह कैसे हो सकता है। वहीं अब इस शख्स का एक बयान सामने आ रहा है जिसमें उसने कहा है कि वह फिल्मों में काम करना चाहता है। इसीलिए वहां कुत्ता बना भी था। की जिससे उसे तुरंत फिल्मों में कोई बढ़िया सा रोल मिल जाए।
टोको ने कही ये बातें
बता दें कि इस शख्स ने विशेष रूप से कोली कुत्ते की नस्ल को इसलिए चुना क्योंकि उसे इस नस्ल के कुत्तें बेहद पसंद किए जाते हैं। वहीं टोको ने आगे बताया है कि इस नस्ल को चुनने के पीछे और भी वजह हैं। बताया सबसे बड़ी वजह है की वह इस नस्ल के कुत्तों के फर लम्बे होते हैं, ऐसे में उन्हें अपनी पहचान छुपाने में आसानी होंगी। इसीलिए मैं कुत्ता बना। वहीं इस बयान को लेकर एक इच्छा और बताई है कि उन्हें फिल्मों में काम करना है।
ये भी पढ़े