India News ( इंडिया न्यूज़ ) Japan’s ambassador enjoyed Aloo Tikki : भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी (Hiroshi Suzuki) पिछले साल भारत आए थे और जब से वों भारत के भोजनों के प्रति अपने प्रेम को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनके कई मौकों पर, 61 वर्षीय राजदूत के भारतीय व्यंजनों का आनंद लेने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं, जो देश के विविध और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए उनकी वास्तविक सराहना को दर्शाते हैं। बता दें, ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब श्री सुजुकी भारत के भोजन से संबंधित वीडियो के लिए वायरल हुए हैं।

राजदूत ने सरोजिनी नगर का किया दौरा

दरअसल, जापानी के राजदूत ने नई दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक सरोजिनी नगर का दौरा किया, यहां का उन्होंने खूब आनंद उठाया। और साथ ही यहां की कुछ प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का जैका लिया। जिसे खाकर वह काफी खुश हुए हैं। राजदूत सुजुकी ने अपनी पत्नी ईको सुज़ुकी के साथ सरोजिनी नगर का दौरा किया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बता दें, वीडियो में सुजुकी को स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते हुए देखा जा रहा है और साथ ही विभिन्न दुकानों की खोज करते और स्थानीय लोगों की दुकान के मालिकों से बातचीत करते हुए भी देखा जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है सुजुकी ने कितना ज्यादा एन्जॉय किया है।

ये भी पढ़े-

रूस यूक्रेन युद्ध: अब यूएन की इंटरनेशनल कोर्ट में भिड़ेंगे दोनों देश, जानिए पूरी खबर

Poland: पोलैंड में रूस पंजीकृत वाहनों का प्रवेश बंद, यूरोपीय संघ के फैसले को लागू किया, यूनियन ने लगाया है बैन

PM Modi BirthDay: इटली की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध दोस्त बताया