होम / जेपी नड्डा ने पांच और छह दिसंबर को बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई

जेपी नड्डा ने पांच और छह दिसंबर को बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई

Roshan Kumar • LAST UPDATED : December 3, 2022, 2:30 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, JP nadda calls BJP mega meeting on 5 and 6 december): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एक बड़ी बैठक बुलाने की घोषणा की है।

यह बैठक दिल्ली में 5 और 6 दिसंबर को बुलाई गई है। इस बैठक में बीजेपी के सभी सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है की इस बैठक में साल 2024 के आम चुनाव का रास्ता तय होगा।

सूत्रों ने कहा की नड्डा इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मंगलवार को समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित करने की संभावना है।

2024 पर होगी चर्चा

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन शनिवार को है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव शुक्रवार को खत्म हो रहे हैं, इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति इस बैठक में होगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।

कार्यक्रमों की भी बनेगी रूपरेखा

साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के प्रभारियों व सह प्रभारियों, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महासचिवों को भी बैठक के लिए बुलाया गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय बैठक में सरकार की उपलब्धियों और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी।’

उन्होंने आगे कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बढ़ते वैश्विक प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: गुजरात के खिलाफ कोहली ने खेली आतीशी पारी, इन रिकॉर्डस को किया अपने नाम-Indianews
IPL 2024 के बीच अनुष्का शर्मा और बच्चों संग समय बिताने के लिए मुंबई लौटे Virat Kohli! नेटिजन्स ने दिए रिएक्शन -Indianews
Revanth Reddy Summoned : तेलंगाना के सीएम को दिल्ली पुलिस का समन, अमित शाह के वीडियो से जुड़ा है मामला
PM Modi: दिल्ली कोर्ट ने पीएम मोदी पर किसी भी चुनाव लड़ने पर 6 साल का प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को किया खारिज
X Down in India: 5 दिन के अंदर दूसरी बार डाउन हुआ एक्स, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन-Indianews
Kangana Ranaut ने रामायण में Ranbir Kapoor को भगवान राम के रूप में साइन करने पर की आलोचना, नितेश तिवारी पर किया कटाक्ष -Indianews
आम चुनाव 2024, दूसरे चरण के बाद भी कंफ्यूजन
ADVERTISEMENT