Hindi News / Top News / Karnataka An Incident That Shames Humanity In Karnataka Mother Paraded Naked Due To Sons Actions

Karnataka: कर्नाटक में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, बेटे की गलती पर मां को किया निर्वस्त्र

India News,(इंडिया न्यूज), Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी नें मनवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ जबरदस्ती मारपीट की गई और महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया। यहीं नहीं महिला को इस दौरान बिजली के खंभे से भी बांधा दिया। बता दें कि महिला का बेटा एक लड़की के साथ […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज), Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी नें मनवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ जबरदस्ती मारपीट की गई और महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया। यहीं नहीं महिला को इस दौरान बिजली के खंभे से भी बांधा दिया।

बता दें कि महिला का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था। जिसकी वजह से गांव में ये शर्मनाक हरकत की जा रही थी। बताया जा रहा है कि लड़की की सगाई किसी और से होने वाली थी। हालांकि,  पुलिस ने इस मामले का पता चलते ही कार्रवाही की और महिला को लोगों के चंगुल से छुटाया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाही करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Karnataka

पुलिस ने इस बारे में बताया, “लड़की की हरकत के बारे में पता चलने पर उसके परिवार वालों ने न्यू वंटामुरी गांव स्थित महिला के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपी महिला को उसके घर से घसीट कर वहां से ले गए, उसे नंगा कर घुमाया और बिजली के खंभे से बांध दिया गया।”

गृहमंत्री ने की महिला से मुलाकात

इस मामले में कार्नटक के गृहमंत्री का भी बयान आया है। गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने पीड़ित महिला के घर और उससे मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया। गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, “मैंने पीड़िता के आवास और अस्पताल का दौरा किया है। सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हम पीड़िता के बेटे और उस लड़की पर भी नज़र रख रहे हैं जिसके साथ वह भाग गई थी।”

यह भी पढ़ेंः-

 

Tags:

Karnataka CrimeKerala CM Pinarayi VijayanKerala latest newsKerala news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue