India News ( इंडिया न्यूज़ ), Katar India sentance: भारत सरकार द्वारा अपील के बाद कतर भारतीय नौसेना अधिकारियों की मौत की सजा पर दोवारा स्टीडी करने को तैयार हो गया। बता दें कि कतर ने पिछले साल भारतीय नौसेना के 8 जवानों को जसूसी करने के कथित आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था।

वहीं, एक साल तक इस मामले की सुनावई कतर की कोर्ट में चलती रही। जिसके बाद कोर्ट ने 26 अक्टूबर को नौसैना के 8 अधिकारियों को मौत की सजा दी। कतर सरकार ने इन अधिकारियों पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। हालांकि, अब तक कतर ने अधिकारियों पर क्या आरोप हैं, इस विषय पर खुलकर बात नहीं की है।

साल 2022 में पुलिस ने हिरासत में लिया

साल 2022 में कतर की एक प्रॉइवेट डिफेंस कंपनी के लिए काम कर रहे इन नौसेना के अधिकारियों को कतर पुलिस ने हिरासत में लिया था। तब से इन अधिकारियों को एकांत कारावास में रखा। इस दौरान अधिकारियों के परिवार को भी उनसे नहीं मिलने दिया गया।

ये हैं अधिकारी

बता दें कि कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश को कतर सरकार ने मौत की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें:-