Hindi News / Top News / Know How Many Mafias Were Found In The Soil In The Last 6 Years During Yogis Rule

जानें, योगी के शासन काल में पिछले 6 सालों में कितने माफिया ' मिटटी में मिले'!

इंडिया न्यूज़ : सीएम योगी ने ने उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के बाद विधानसभा में कहा था कि माफिया या अपराधी कोई भी हो उनकी सरकार उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। विधानसभा में जो बात योगी ने कहा वो आज करके दिखाया है। बता दें, गुरुवार को यूपी एसटीएफ […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : सीएम योगी ने ने उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के बाद विधानसभा में कहा था कि माफिया या अपराधी कोई भी हो उनकी सरकार उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। विधानसभा में जो बात योगी ने कहा वो आज करके दिखाया है। बता दें, गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी जिले के परीक्षा डैम के पास से माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मालूम हो, दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे थे और उनपर 5-5 लाख का इनाम भी घोषित था।

योगी के पिछले 6 सालों के कार्यकाल में 10,713 मुठभेड़

जानकारी दें, यह पहला मौका नहीं है जब योगी सरकार में जब किसी अपराधी का एनकाउंटर किया गया हो। आंकड़ों की बात करे तो पिछले 6 सालों में योगी सरकार में कुल 10,713 मुठभेड़ हुए हैं। जिनमें 183 अपराधियों का सफाया किया जा चूका है, सैकड़ों अपराधी घायल होकर योगी राज में हवालात की हवा खा रहे हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

योगी आदित्यनाथ

2023 में ये अपराधी मिट्टी में मिले

बता दें, इस साल की शुरुआत में ही यूपी पुलिस ने नोएडा में सुनील राठी गैंग के के एक लाख के इनामी शूटर कपिल को एनकाउंटर में मार गिराया। उसके बाद 2 जनवरी को बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी आशीष और 50,000 के इनामी अब्दुल को मार गिराया। फिर10 जनवरी को 50 हजार के इनामी विनय शर्मा को मार गिराया गया। इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों अरबाज और उस्मान चौधरी को पुलिस ने ढेर कर दिया था। इसके बाद अब असद और गुलाम को भी मार गिराया गया है।

Tags:

mafia atiq ahmadUP Policeup police encounter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue