Hindi News / Top News / Left Ram Alliance Against Me Mamta Banerjee Spoke On Bengal Violence

मेरे खिलाफ वाम -राम का गठजोड़, बंगाल हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

इंडिया न्यूज़ : राम नवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में कई इलाकों पर भड़की हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी लगातार भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। बता दें, इसी क्रम में ममता ने एक जनसभा के दौरान कहा, हमारे खिलाफ ‘वाम और राम’ ने आपस में गठजोड़ कर लिया है। मालूम हो यहाँ […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़ : राम नवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में कई इलाकों पर भड़की हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी लगातार भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। बता दें, इसी क्रम में ममता ने एक जनसभा के दौरान कहा, हमारे खिलाफ ‘वाम और राम’ ने आपस में गठजोड़ कर लिया है। मालूम हो यहाँ वाम और राम का इशारा वामपंथी दल और भाजपा पर था। आगे ममता ने खुद को असली हिंदू बताते हुए भाजपा के लिए कहा कि ये लोग हिंदू धर्म को दूषित कर रहे हैं। भाजपा बिहार से किराये के गुंडे लाकर बंगाल में हिंसा करा रही है।

‘बंदूक लेकर चलने वाले ना हिंदू और ना मुसलमान’

बता दें, पश्चिम बंगाल के खेजुरी में जनसभा के दौरान ममता ने कहा, जो लोग हथियार और बंदूकें लेकर चलते हैं,लोगों को मारते हैं,घरों को जलाते हैं। वे ना हिंदू हैं और ना ही मुसलमान हैं। ये बस भाजपा के गुंडे हैं। आगे ममता ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, विपक्षी नेताओं के दूसरी जगह जाकर हिंसा करने के संकेत मिले हैं। यह कैसा धर्म है? ये लोग हिंदू धर्म को दूषित कर रहे हैं।

मेरे खिलाफ वाम -राम का गठजोड़, बंगाल हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

mamta banarjee

बीजेपी का बयान हिंसा की घटनाएं ‘तुष्टिकरण’ की राजनीती’

बता दें, रामनवमी पर हुई हिंसा पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है, लेकिन हमारे देश में ही दो राज्यों में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। आगे ठाकुर ने कहा है कि आखिर सवाल उठता है कि इस हिंसा के पीछे समाज का एक तबका है या फिर तुष्टिकरण की राजनीति उन्हें बढ़ावा दे रही है।

Tags:

Gujarat Newshowrah violenceMaharashtra newsMamta banerjeeRam Navami 2023Ram Navami violenceWest Bengal NewsWest Bengal Violenceममता बनर्जी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT