Hindi News / Top News / Let Me Leave Once I Will Tell You What Is The Heat Of The Throne Mafia Atiq

'एक बार छूटने दो, गद्दी की गर्मी क्या होती है बता दूंगा', पूछताछ में बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक ने दी धमकी

इंडिया न्यूज़ : आपने अतीक को यह कहते तो सुना ही होगा ‘मिटटी में मिल गए,माफिया गिरी छोड़ दी’। हमारे परिवार को परेशान ना किया जाए। के अब प्रयागराज को अपने आतंक से दहलाने वाला माफिया अतीक अहमद बेटे असद की मौत के बाद भी झुकता नजर आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़ : आपने अतीक को यह कहते तो सुना ही होगा ‘मिटटी में मिल गए,माफिया गिरी छोड़ दी’। हमारे परिवार को परेशान ना किया जाए। के अब प्रयागराज को अपने आतंक से दहलाने वाला माफिया अतीक अहमद बेटे असद की मौत के बाद भी झुकता नजर आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, माफिया अतीक ने उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ में आंखें दिखाते हुए मुंछों पर ताव देकर धमकाया। धमकी भरे लफ्जों में कहा कि एक बार छूटने दो, ️मेरे बेटे को किन पुलिसवालों ने गोली मारी, ️गद्दी की गर्मी क्या होती है मैं बता दूंगा।

बोरे पर बैठाकर, अतीक और अशरफ से सवाल-जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी एटीएस उमेश हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को अतीक और उसके भाई अशरफ से प्रयागराज के धूमनगंज थाने में जमीन पर बोरे पर बैठाकर दोनों से सवाल-जवाब हुए। इस दरम्यान अतीक बार-बार बेटे असद का आखिरी बार चेहरा दिखाने और जनाजे में ले जाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। उसने पूछताछ के दौरान पत्नी शाइस्ता से मिलने की गुहार लगाई। बाद में जब पुलिस ने उसकी के ना सुनी और एक ही सवाल को दो बार दुहराया तो वो आंख तरेरकर और मूछों पर ताव देकर जेल से छूटने के बाद देख लेने की धमकी दी।

'एक बार छूटने दो, गद्दी की गर्मी क्या होती है बता दूंगा', पूछताछ में बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक ने दी धमकी

शाइस्ता परवीन नहीं करेगी सरेंडर

मालूम हो, अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद मीडिया में खबरे आ रही थी कि माफिया की बीबी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है। अब अतीक के क़रीबियों ने दावा किया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी सरेंडर नहीं करेगी। मालूम हो, ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता 11 अप्रैल तक अतीक के संपर्क में थी। साबरमती जेल में रहते हुए अतीक और शाइस्ता की बात हो रही थी। शाइस्ता परवीन गिरफ़्तारी से बचने के लिए शाइस्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की रुख करेगी।

Tags:

Asad EncounterAtique AhmedUP ATSUP Crimeमाफिया अतीक अहमद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT