India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले खेला होना शुरु हो गया है। इसी क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चार प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। जिसमें से पार्टी के वरिष्ठ नेता एनी राजा (डी राजा की पत्नी) को वायनाड क्षेत्र से उतारा गया है। बता दें कि वायनाड क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद हैं।
Also Read: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए कल होगा मतदान, जानें क्या है जीत का फॉर्मूला
चार नामों की घोषणा
जारी की गई लिस्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम से एस. पन्न्यन रवीन्द्रन को उतारा गया है। जहां कांग्रेस की ओर से शशि थरूर मैदान में हैं। इन दोनों के अलावा मवेलिक्कारा से एस. सीए अरुण कुमार को और त्रिशूर से शनि. वीएस सुनीलकुमार का नाम शामिल है। इस बात का ऐलान पार्टी के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने की है। इस ऐलान के बाद से यह भी ख़बर आनी शुरु हो गई है कि राहुल गांधी इस क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
Also Read: “मैं मलाला नहीं हूं” फेम याना का दिल्ली कस्टम्स से झड़प, कश्मीरी कार्यकर्ता का वीडियो वायरल
एनी राजा का बयान
बता दें कि साल 2019 में सीपीआई को एक भी जीत नहीं मिली थी। केरल में कुल 20 सीटें हैं। इस सीट के ऐलान पर एनी राजा ने कहा कि पिछले कई सालों से सीपीआई चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार भी इनही चार सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया है। यह लड़ाई एलडीएफ और यूडीएफ के बीच है। यहां कुछ भी नया नहीं है। सब वही पुराना है। कुछ भी नहीं बदला है।
Also Read: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला सीएम बनीं मरियम नवाज, सांसदों के वॉकआउट का नहीं हुआ असर