Hindi News / Top News / Maharashtra Political Crisis Shinde Claims Support Of 18 Out Of 19 Mps

एकनाथ शिंदे ने किया 19 में से 18 सांसदों के समर्थन का दावा, सांसदों की परेड कराई

केंद्र सरकार ने 12 सांसदों को वाई प्लस की सुरक्षा प्रदान की इंडिया न्यूज, मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद के साथ 19 में से 18 सांसदों का समर्थन होने का दावा किया है। उन्होंने शिवसेना पर दावा करते हुए आज लोकसभा स्पीकर के पास 12 सांसदों की परेड करा दी। शिंदे ने […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT
  • केंद्र सरकार ने 12 सांसदों को वाई प्लस की सुरक्षा प्रदान की

इंडिया न्यूज, मुंबई:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद के साथ 19 में से 18 सांसदों का समर्थन होने का दावा किया है। उन्होंने शिवसेना पर दावा करते हुए आज लोकसभा स्पीकर के पास 12 सांसदों की परेड करा दी। शिंदे ने इस नए दांव असे महाराष्ट्र  की सियासत में फिर हलचल मच गई है। उधर पूर्व सीएम व शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बैठक कर रहे हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। महानगरपालिका के अध्यक्षों को भी बैठक में शामिल रहने का निर्देश भेजा गया है। बता दें कि पार्टी के विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ने पिछले माह 29 जून को सीएम पद से इस्तीफा दिया था।

चुनाव आयोग में शिवसेना पर दावा करेंगे महाराष्टÑ के सीएम

बात दे कि दिल्ली में एकनाथ शिंदे आज गृह मंत्री अमित शाह से मिले और उसके बाद वह सीधे लोकसभा स्पीकर के पास गए। सूत्रों के अनुसार शिंदे अपने गुट के नेताओं को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे और वह वहां शिवसेना पर दावा ठोकेंगे। शिवसेना के 12 सांसदों को केंद्र सरकार ने वाई प्लस की सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के 19 में से 12 सांसद लोकसभा में अलग गुट का दावा पेश कर सकते हैं। वे आज मंगलवार प्रधानमंत्री से भी मिल सकते हैं।

एकनाथ शिंदे ने किया 19 में से 18 सांसदों के समर्थन का दावा, सांसदों की परेड कराई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

कल सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें

गौरतलब है कि 20 जुलाई को महाराष्ट्र संकट पर सुनवाई है और अब सभी की निगाहें इस सुनवाई पर हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही शिवसेना की सियासी जंग में नया मोड़ आएगा। बता दें कि शिवसेना के 40 विधायक व मूल पार्टी (उद्धव की शिवसेना) से 13 सांसद अलग हो गए हैं। बागी गुट के नेता व सीएम एकनाथ शिंदे ने विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर दावा किया है कि उनके पास दो तिहाई जनप्रतिनिधि हैं और असली शिवसेना अब उनकी वाली है।

जानिए क्या कहते हैं जानकार

शिवसेना के संविधान के जानकार का कहना है कि एकनाथ शिंदे 13 सांसदों और 40 विधायकों की संख्या के आधार पर शिवसेना व धनुष बाण का दावा नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें कम से कम 250 प्रतिनिधि सदस्यों वाली पार्टी से निर्वाचित होना जरूरी होगा। उन्हें इसके बाद ही चुनाव आयोग की मंजूरी मिलेगी और तभी वे शिवसेना पर दावा करने योग्य होंगे। जानकारों का कहना है कि शिवसेना अध्यक्ष का फैसला अंतिम है, इसलिए भविष्य में बागियों के लिए समय कठिन हो सकता है।

ये भी पढ़े : हरियाणा के नूंह जिले में माफियाओं ने डीएसपी पर चढ़ाई गाड़ी, सुरेंद्र बिश्नोई की मौके पर मौत

ये भी पढ़े : 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जाने क्या होगा असर

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT