Hindi News / Top News / Maharashtra Politics Now The Government Will Run At The Speed Of Bullet Train Cm Eknath Shinde Said In The Welcome Of Ajit Pawar

Maharashtra Politics: "अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी" अजित पवार के स्वागत में बोले सीएम एकनाथ शिंदे

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता अजित के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। शिंदे ने अजित पवार का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को अब ट्रिपल इंजन मिल गया है। अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी मोदी जी […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता अजित के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। शिंदे ने अजित पवार का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को अब ट्रिपल इंजन मिल गया है। अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी मोदी जी के नेतत्व में सरकार चल रही है अजित पवार के अनुभव का फायदा होगा।

हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं

एकनाथ शिंदे ने कहा आगे कहा कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। विपक्ष को लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वे ऐसा करने में भी कामयाब नहीं होंगे विपक्ष को उतनी सीटें मिलना भी मुश्किल होगा।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

शिंदे ने अजित पवार का किया स्वागत

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि जब कोई पार्टी में कमर्ठ कार्यकर्ता को ज्याद महत्व नहीं दिया जाता है तो ऐसी घटना होती है इसलिए अजित पवार हमारे साथ आए हैं। इसका राज्य के विकास के लिए फायदा होगा ये महाराष्ट्र के विकास में नए साथी हैं अजित पवार का स्वागत है।

संजय राउत ने अजित पवार पर किया कटाक्ष

उधर विपक्ष के उद्धव गुट के शिवसेना  नेता संजय राउत ने अजित पवार के NDA में शामिल होने पर बड़ा कटाक्ष किया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें जेल भेजने वाली थी लेकिन वो मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है।  उन्हें अपने तरीके से चलने दो। उन्होंने कहा कि मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई। उन्होंने कहा, “मैं मजबूत हूं। हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है। हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे।” उन्होंने कहा कि लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- Ajit Pawar joins NDA: NDA में शामिल होने के बाद अजित पवार का बयान कहा, सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे..

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue