Top News

Mahua Moitra Cash For Query: एथिक्स कमेटी की बैठक में मचा हंगामा, महुआ मोइत्रा सहित अन्य सांसदों ने किया वॉकआउट

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Cash For Query: सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप के मामले में आज (गुरुवार) एथिक्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसके दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। वहीं हंगामें के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने मीटिंग के बीच वॉकआउट कर दिया। साथ ही महुआ भी बाहर आ गई। इसे लेकर बीएसपी के सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया कि चेयरमैन द्वारा सांसद महुआ मोइत्रा से अनैतिक सवाल किया जा रहा था। जिसके कारण बैठक के दौरान हंगामा हुआ।

  • किसी भी महिला से ऐसा सवाल करना अनैतिक
  • यह पूरा मामला मेरे निजी का मामला है

दानिश अली ने लगाया आरोप

दानिश अली ने आरोप लगाते हुए कहा गया कि चेयरमैन और बीजेपी के सांसद विनोद कुमार सोनकर द्वारा यह पूछा गया कि रात में किससे बात हुई थी। कौन किसके साथ बात करता है, क्या बात करता है। ये सारे सवाल किए जा रहे थें। जो किसी भी महिला से करना अनैतिक है। वहीं सूत्रों का कहना है कि कमेटी में मोइत्रा लगातार एक बात ही दोहरा रहीं थी। उनका कहना था कि यह पूरा मामला उनका निजी मामला है। इसे लेकर कमेटी में चर्चा की कोई जरूरत नहीं है। उनका कहना था कि अगर उनके निजी जीवन में कोई गिफ्ट मिलता है तो इससे एथिक्स कमेटी के सामने कैसे लाया जा सकता है। बता दें कि इस कमेटी में कुल 15 सदस्य होते हैं। जिन्हें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चुनते हैं।

निशिकांत दुबे का हमला

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Netanyahu को इस ‘विभीषण’ ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन

Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…

16 minutes ago

Delhi Election 2025: पंजाब उपचुनाव में ‘आप’ की ऐतिहासिक जीत, दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025:  पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…

29 minutes ago

चुनावों में गंदी बेइज्जती के बाद अब राज ठाकरे पर टूटा बड़ा कहर, MNS की तबाही का पहला इशारा, अपने भी फेर लेंगे मुंह?

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…

34 minutes ago