संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा आज (2 नवंबर) लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के समक्ष पेश हुईं। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि उनसे भद्दे सवाल किए गए। जिसके कारण समिति में विपक्ष सदस्य बैठक से वॉकआउट कर गए। इसे लेकर आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने भी अपना पक्ष रखा है।
उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा सवालों का जवाब देने के बजाय गुस्से में आ गईं। इस दौरान उन्होंने सभापति और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल भी किया। वहीं कांग्रेस सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष की ओर से टीएमसी सांसद महुआ से पूछे गए सवाल पूरी तरह से अनैतिक थें। उन्होंने कहा कि मोइत्रा से उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर सवाल किया जा रहा था।
इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि ”मैं और देहाद्राई वहां गवाह के रूप में मौजूद थें। सांसद महुआ मोइत्रा एक आरोपी के रूप में गई थीं। हालांकि, उन्होंने इंटरव्यू दिया और आचार समिति की बैठक के भीतर जो हुआ उसका हवाला दिया। मोइत्रा ने जनता के बीच गलत तरह की कहानी पेश करने की कोशिश की है। निशिकांत ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ यह संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन है।”
#WATCH | Delhi: "…I and Dehadrai went there as witnesses and Mahua Moitra went as an accused. However, she gave interviews and quoted what happened inside the committee of ethics. She tried to set a wrong narrative in the public. What happened today is the darkest day of… pic.twitter.com/mzwnXUMVZX
— ANI (@ANI) November 2, 2023
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.