(दिल्ली) : बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। डॉक्युमेंट्री पर लगी सेंशरशिप के बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री का एक और लिंक शेयर किया है। बता दें, मोइत्रा ने लिंक शेयर करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘यह दूसरा एपिसोड है।’ इसके हट जाने के बाद वह एक और लिंक शेयर करेंगी। मालूम हो, पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक लिंक शेयर कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं मोइत्रा के अलावा टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी बीबीसी द्वारा बनी विवादित डॉक्युमेंट्री का लिंक शेयर किया था।
बता दें, टीएमसी ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर सेंसरशिप के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। पिछले हफ्ते मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा था, ‘बीबीसी की एक रिपोर्ट साझा करने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों के ट्विटर लिंक बैन कर दिए गए। डेरेक ओ ब्रायन और प्रशांत भूषण के ट्विटर लिंक बैन कर दिए गए हैं। मेरा लिंक अभी बाकी है।’ महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री के सेंसरशिप यह भी कहा कि, सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। उन्होंने कहा कि वह सेंसरशिप कतई स्वीकार नहीं करेंगी।
Mahua Moitra
Here is Episode 2 (with buffering delays)
Will post another link when they get one this removed https://t.co/lnx6IAw0Fw
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) January 25, 2023
मालूम हो, पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीसीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पिछले कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर और यूट्यूब को इंडिया: द मोदी क्वेश्चन नामक डॉक्यूमेंट्री के लिंक को बैन करने का निर्देश दिया था। वहीं इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा करार दिया था।
वहीं, बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि किसी तरह की पाबंदी, दमन या लोगों को डराने से सच सामने आने से नहीं रुकने वाला। राहुल ने आगे कहा, ‘अगर आप हमारे वेदों को पढ़ेंगे, भगवद् गीता या उपनिषदों को पढ़ेंगे तो आप देखेंगे कि वहां लिखा है कि सच को छिपाया नहीं जा सकता।
राहुल ने आगे कहा, ‘आप प्रेस पर पाबंदी लगा सकते हैं, उसे दबा सकते हैं, आप संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं, आप सीबीआई, ईडी आदि सब का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सच तो सच है। सच अलग चमकता है। इसलिए किसी पाबंदी, दमन और लोगों को धमकाने से सच सामने आने से नहीं रुकेगा।’