Mehbooba Mufti on Atique Death: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन अनजान लोगों ने शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद यूपी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस हमले की कड़ी निंदा करते हए पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। मुफ्ती ने कहा कि यूपी में जंगलराज चल रहा है।
महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “अतीक अहमद कोई फरिश्ता तो नहीं था लेकिन पुलिस कस्टडी में इस तरह से हत्या होना इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है।” मुफ्ती ने कहा कि कहीं न कहीं सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले जिसमें 40 जवानों की शहादत हुई, क्या उसमें लापरवाही बरती गई। उसे किस तरह छुपाने की कोशिश की गई है। भ्रष्ट्राचार को लेकर जो कहा है इन बातों से ध्यान हटाने के लिए इसी कड़ी में अतीक और उसके भाई की हत्या हुई है।
Mehbooba Mufti on Atique Death
#WATCH अतीक अहमद कोई फरिश्ता तो नहीं था लेकिन पुलिस कस्टडी में इस तरह से हत्या होना इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और कहीं न कहीं सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले जिसमें 40 जवानों की शहादत हुई, उसमें क्या लापरवाही बरती गई और उसे किस तरह छुपाने की कोशिश की गई और… pic.twitter.com/13L8mjRCBt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
ये भी पढ़ें: ‘माफिया ब्रदर्स की हत्या के जिम्मेदार है योगी’, ओवैसी ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा