इंडिया न्यूज़: (Christian Man Shot Dead in Pakistan) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने 1 अप्रैल को एक ईसाई व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना मृतक के घर पर हुई थी। मृतक की पहचान काशिफ मसीह के तौर पर की गई है।
इस घटना पर पुलिस ने कहा, “काशिफ मसीह को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। जिस दौरान उनके ऊपर हमला हुआ, वो अपने घर में ही मौजूद थे। गोली लगने की वजह से काशिफ मसीह की मौके पर ही मौत हो गई।” हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ये आपसी दुश्मनी की वजह से हुआ है या इसके पीछे का कारण कुछ और है। साथ ही पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है।
Christian Man Shot Dead in Pakistan.
आपको बता दें कि पेशावर में पिछले 24 घंटों में अल्पसंख्यक सदस्यों को निशाना बनाकर हत्या करने की ये दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले बीते शुक्रवार को सिख व्यापारी दियाल सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि ये घटना दोपहर 3 बजे की है, जब वो अपनी मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे। इस दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.