India News, इंडिया न्यूज़,Modi-Biden: भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अभी अमेरिकी दौरे पर है। जहां भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट की, जिस पर लिखा है- The Future is AI यानी अमेरिका और भारत का भविष्य है’। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है।
बता दें कि, पीएम मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत!’ इसके आगे प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि, जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।
"The future is AI-America and India": Biden's special T-Shirt gift highlights PM Modi's quote
Read @ANI Story | https://t.co/o23x7XGXdr#PMModiUSVisit #US #AI #AmericaIndia pic.twitter.com/s9rY8JBFfJ
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, जब राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय वहां पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थी। सभी ने तालियां बजाकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिका और इंडिया को AI के रूप में संदर्भित किया था और कहा था कि भविष्य एआई का है और एक एआई, अमेरिका-इंडिया भी है। भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को प्रगाढ़ करना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ वर्षों में, एआई – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे एआई- अमेरिका और इंडिया में और भी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं। इस तरह पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच तकनीकी सहयोग को प्रदर्शित करने के लिए एक नया संक्षिप्त नाम संदर्भित किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.