Hindi News / Top News / Mp Assembly Elections 2023 Hanuman Will Contest Elections Against Shiv

MP Elections 2023 : ‘शिव’ के खिलाफ ‘हनुमान’ लड़ेंगे चुनाव

India News (इंडिया न्यूज), MP Elections 2023 : मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विक्रम मस्ताल को टिकट दिया गया है, बुधनी के रहने वाले मस्ताल टीवी सीरियल एक्टर हैं। विक्रम ने रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाया है। इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के संजय […]

BY: Chetan Seth • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), MP Elections 2023 : मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विक्रम मस्ताल को टिकट दिया गया है, बुधनी के रहने वाले मस्ताल टीवी सीरियल एक्टर हैं। विक्रम ने रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाया है। इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला चुनाव मैदान में होंगे।

नरोत्तम मिश्रा के सामने अवधेश नायक चुनाव मैदान

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए मंत्री तुलसीराम सिलावट के सामने सांवेर से रीना बौरासी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने अवधेश नायक को चुनाव मैदान में उतारा है, अवधेश नायक भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं। सिंधिया के साथ बीजेपी में गए और फिर वापस कांग्रेस में लौटे बैजनाथ यादव को कोलारस से टिकट दिया हैं। सुरखी से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

MP Elections 2023 : ‘शिव’ के खिलाफ ‘हनुमान’ लड़ेंगे चुनाव

MP Elections 2023 : ‘शिव’ के खिलाफ ‘हनुमान’ लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने हारे हुए नेताओं को भी दिए टिकट

विजयपुर से पूर्व विधायक रामनिवास रावत, जौरा से उपचुनाव हारे पंकज उपाध्याय, अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे, मेहगांव से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के भांजे राहुल भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है। गुना की बमोरी सीट पर पूर्व मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल के बेटे ऋषि अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है, कन्हैया लाल पिछला चुनाव भाजपा के महेन्द्र सिंह सिसोदिया से हार गए थे। मुंगावली सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक रहे स्व. राव देशराज सिंह यादव के बेटे राव यादवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बसपा से चुनाव लड़े नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया

ग्वालियर ग्रामीण सीट पर बहुजन समाज पार्टी से पिछला चुनाव लड़े साहब सिंह गुर्जर, भांडेर में पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, पोहरी सीट पर पिछला उपचुनाव लड़े कैलाश कुशवाह, शिवपुरी जिले की पिछोर सीट पर केपी सिंह की जगह शैलेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। शैलेंद्र के पिता भानु प्रताप सिंह पहले विधायक रह चुके हैं, वर्तमान में शैलेंद्र सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस ने 5 सीटों पर किया बदलाव

कटंगी से टामलाल सहारे की जगह पूर्व सांसद बोध सिंह भगत, गोटेगांव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की जगह शेखर चौधरी, गुनौर से विधायक शिवदयाल बागरी की जगह जीवन लाल सिद्धार्थ, भगवानपुरा में निर्दलीय विधायक केदार डाबर और झाबुआ में वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे विक्रांत भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

India newsindianews hindiindianews.comMP Assembly Elections 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT