Hindi News / Top News / Mp Election 2023 Nisha Bangre Will Join Congress Says Randeep Singh Surjewala

MP Election 2023: निशा बांगरे का कांग्रेस में शामिल होने का रास्ता साफ? कमलनाथ से मिलने पहुंची पूर्व SDM

India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं, इस बीच पूर्व एसडीएम निशा बांगरे छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं हैं। बता दें कि पूर्व डिप्टी […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं, इस बीच पूर्व एसडीएम निशा बांगरे छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं हैं।

बता दें कि पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कुछ दिन पहले अपने SDM पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद मंगलवार देर रात उन्होंने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

कमल नाथ से बात करने आई निशा बांगरे

कमल नाथ से बात करने आई निशा बांगरे

उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। अब जब मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं यहां कमल नाथ जी से बात करने आई हूं कि वह क्या चाहते हैं। मैं शाम को उनसे मिली और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें दिल्ली और भोपाल में लोगों से बात करनी होगी। तो मैं एक बार फिर यहां आई हूं। उम्मीद पर तो दुनिया कायम है।

आमला से टिकट को लेकर पूर्व सीएम से की बात

मालूम हो कि निशा बांगरे इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात की थीं। शिकारपुर स्थित निवास पर कमलनाथ ने बुधवार दोपहर निशा बांगरे से मुलाकात की। माना जा रहा है कि निशा ने आमला से अपने टिकट को लेकर कमलनाथ से चर्चा की है। हालांकि, दोनों के बीच हुई मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि न‍िशा को कांग्रेस अपना उम्‍मीदवार बना सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Karnataka Accident: कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में कार की टक्कर; 12 लोगों की मौत

Tags:

CongressMP Election 2023Randeep Singh Surjewala
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue