India News ( इंडिया न्यूज़ ), MP News: मध्य प्रदेश में एक हवानियत और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक डेढ़ महीने के बच्चे का बीमारी का इलाज करने के लिए गर्म लोहे की छड़ से 40 से अधिक बार दागने का मामला सामने आया है। बता दें कि घटना मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव की है। इस घटना के बाद दाई और बच्चे की मां सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
निमोनिया से पीड़ित था बच्चा
डेढ़ महीने के बच्चा निमोनिया से पीड़ित बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि बच्चा का शहडोल के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है और इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ये मामला सामने आया।
उन्होंने कहा कि बच्चे की गर्दन, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर 40 से अधिक निशान पाए गए। इस घटना के गांवों में पारंपरिक प्रसव करने वाली महिलाओं यानि दाई के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दाई की पहचान बूटी बाई बैगा, बच्चे की मां बेतलवती बैगा और दादा रजनी बैगा के रूप में की गई है। इस मामले में के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और ‘ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट’ की संबंधित धाराओं के तहत एक्शन लिया गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले में कहा, “हरदी गांव के रहने वाले बच्चे के परिवार ने एक दाई से संपर्क किया था, जिसने 4 नवंबर को निमोनिया के इलाज के लिए बच्चे के शरीर को गर्म लोहे की छड़ से कथित तौर पर 40 से अधिक बार दागा था।
वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस पांडे ने कहा, “बच्चे की दादी ने अपने घर पर एक दाई से गर्म लोहे का उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।”
Also Read:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?