इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : साल खत्म होने के साथ ही अंबानी परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल बन गया है। बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी हाल ही में नाना बनने के बाद अब एक बार फिर ससुर बनने जा रहे हैं। जानकारी दें, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका हो गया है। इस बीच अब कपल के रोका सेरेमनी की पहली और बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, रोका सेरेमनी का ये फंक्शन राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथनजी मंदिर में हुआ। इससे जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सितारों से लेकर आम लोगों तक, हर कोई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
ज्ञात हो, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। राधिका को कई बार अंबानी परिवार के फंक्शन में देखा जा चुका है। वहीं, अब जल्द ही वे अंबानी परिवार की बहु बनने जा रही हैं। हालांकि, दोनों की शादी कब होगी, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार जल्द ही शादी का ऐलान कर सकता है।
आपको बता दें, राधिका मर्चेंट विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं । विरेन एनकोर हेल्थकेयर के CEO और सालों से मुकेश अंबानी के खास दोस्त हैं। वहीं, राधिका और ईशा अंबानी में भी गहरी दोस्ती है। दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं। अनंत अंबानी की लेडी लव एक क्लासिकल डांसर भी हैं, उन्होंने गुरु भावना ठक्कर से नृत्य सीखा है।