India News (इंडिया न्यूज), Murder In Bihar: बिहार के भोजपुर से दिल को दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया गया। हाल में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम में भी हमें कुछ ऐसे दृश्य देखनें को मिले थें। जिसमें हीरों ने विलेन को मारकर उसके शव को छुपा दिया था। बिहार के भोजपुर जिले के तरारी क्षेत्र से भी ऐसी हीं घटना सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने अपने दामाद की हत्या कर के उसके शव को छुपा दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ससुराल आए दामाद को उनके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के ऊपर नमक डालकर उपने ही घर के आंगन में दफना दिया। खुदी हुई जमीन के कारण लोगों को शक ना हों इसके लिए शव को ऊपर पेड़-पौधे लगा दिया। घटना के सामने आते हीं लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया है।
मामले को लेकर तरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जब बाहर निकाला गया तो उसके कान और नाक से खून निकला दिख रहा था। वहीं पूरे कपड़े पर लाल धब्ब भी दिखें। मृतक की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव निवासी कमलेश गिरी का 24 वर्षीय बेटा मिथुन गिरी के रुप में किया गया है। मिथुन पेशे से ट्रक चालक था। घटना की ख़बर मिलते हीं मृतक के परिजन पहुंचें। बेटे के शव को देख पूरे घर में कोहराम मच गया।
वहीं इस मामले में मिथुन के पिता ने आरोप लगाया है कि मिथुन की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है। साथ ही इस वारदात में चार लोगों के शामिल होनें का भी आरोप लगाया है। वहीं मृतक की पत्नी नेहा देवी का अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है।
पिता का यहा भी कहना है कि जब उनका बेटा दो महीने पहले अपनी पत्नी के साथ उसके घर पर गया था, तब भी उसे मारने की कोशिश की गई थी। हालांकि उस समय बेटे ने अपनी जान बचा ली। लेकिन आखिरकार उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पिता ने मिथुन की पत्नी नेहा, प्रेमी बबलू पासवान, भाई दीपक गिरी और सास बिंदा देवी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि सोमवार की रात दोनों में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मिथुन ने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद अचानक ये सब कुछ देखकर मैं डर गई। इसके बाद गांव का ही बबलू पासवान को बुलाकर शव को दफना दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…