Hindi News / Top News / Navami Procession In Howrah Police Deployed Control The Situation

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राम नवमी जुलूस के दौरान हंगामा, स्थिति नियंत्रण के लिए भारी पुल‍िस बल तैनात

इंडिया न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को ढोल, नगाड़े और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ श्री रामनवमी का उत्सव मनाया गया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा और आरएसएस नेताओं की अगुवाई में शोभायात्राएं निकाली गईं। इस बीच हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हंगामा हो गया। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में गुरुवार को ढोल, नगाड़े और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ श्री रामनवमी का उत्सव मनाया गया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा और आरएसएस नेताओं की अगुवाई में शोभायात्राएं निकाली गईं। इस बीच हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हंगामा हो गया। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, शोभा यात्रा के दौरान मुट्ठी भर अराजक तत्‍वों ने सड़क क‍िनारे खड़ी गाड़‍ियों में आग लगा दी। देखते -देखते हंगामा इतना बढ़ा कि स्थिति नियंत्रण के लिए भारी पुल‍िस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी।

पुलिस ने शुरू किया फ्लैग मार्च

बता दें, शोभा यात्रा के दौरान हिंसा की घटना हावड़ा के शिवपुरी इलाके में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शोभा यात्रा पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीँ, तनाव के बाद इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। कई इलाकों में पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में फिलहाल शांति बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

हावड़ा की हिंसा पर सीएम ममता का बयान

जानकारी दें, हावड़ा की हिंसा पर सूबे की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया। ममता ने शिवपुरी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि दंगा करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। मैं ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं कर सकती।’

Tags:

Bengal newsHOWRAHRuckusWest Bengalपश्चिम बंगाल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue