संबंधित खबरें
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरे से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, आज गिरेगा तापमान
India News(इंडिया न्यूज़),Neal Katyal: भारतीय मूल के अमेरिकी अधिवक्ता नील कात्याल ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में एक एतिहासिक मुकदमा जीत कर इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से उन्हें सच्चे देशभक्त और नेशनल हीरो के नाम से सम्मानित भी किया जा रहा है। वहीं कानूनी सलाहकारों का कहना है कि, शायद अमेरिकी इतिहास का यह सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक मामला था।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अमेरिका की सर्वोच्च अदालत में सोमवार को अधिवक्ता नील कात्याल ने वॉचडॉग ग्रुप कॉमन कॉज का प्रतिनिधित्व किया और 6-3 से जीत हासिल की। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव के नियमों को निर्धारित करने के लिए अदालतों पर राज्य विधानसभाओं की प्रधानता को खारिज कर दिया। जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक पुराने कानून का समर्थन कर रहे थे। मूर बनाम हार्पर मामले में सर्वोच्च अदालत के फैसले ने अमेरिकी चुनाव कानूनों में पूर्ण परिवर्तन को बंद कर दिया। इससे पहले राज्य विधान मंडलों को हल्की निगरानी के साथ-साथ संघीय चुनावों के नियम निर्धारित करने का अधिकार दिया गया था। छह न्यायाधीशों ने फैसले को खारिज किया। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अमेरिकी संविधान, राज्य के विधायी कार्यों को राज्य के अदालतों की समीक्षा से अलग नहीं करता है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर नील को बधाई देते हुए कहा कि, सर्वोच्च अदालत ने आज स्वतंत्र राज्य विधायिका सिद्धांत को खारिज कर दिया, जिसने हमारे लोकतंत्र को खत्म करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि फैसला यह स्पष्ट करता है कि उत्तरी कैरोलिना सहित हर राज्य में अदालतें, मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करना जारी रख सकती हैं। यहीं नही पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के साथ-साथ अभिनेत्री मिया फैरो ने भी फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि, दो महान अमेरिकियों और दो महान कानूनी दिमागों को धन्यवाद।
Today, the Supreme Court rejected the fringe independent state legislature theory that threatened to upend our democracy and dismantle our system of checks and balances.
— Barack Obama (@BarackObama) June 27, 2023
बता दें कि, अमेरिका में जन्मे नील कात्याल (53) की मां एक डॉक्टर हैं। उनके पिता इंजीनियर हैं। कात्याल ने डार्टमाउथ कॉलेज से वकालत की डिग्री हासिल की। आपको ये भी बतातें चले कि, नील कात्याल ने भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ अखिल अमर के अधीन अध्ययन किया। नील फिलहाल लॉ फर्म होगन लोवेल्स के साथ जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही वे जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के शिक्षक भी हैं। नील नेटफ्लिक्स के हाउस ऑफ कार्ड्स और शोटाइम के बिलियन्स में कैमियो भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.