Hindi News / Delhi / New Delhi City Generaldelhi News Delhi Lg Delhi Cm Kejriwal Lg Objection Kejriwal Allegations Kejriwal Vs Lgdelhi News Hindi News

केजरीवाल के आरोपों पर एलजी का पलटवार, कहा- 'हेडमास्टर नहीं, लोगों की आवाज बन रहा हूं'

(इंडिया न्यूज़, दिल्ली): हाल ही में दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कई आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने वीके सक्सेना को  हेडमास्टर कहा था। अब केजरीवाल के आरोपों पर एलजी ने कड़ा एतराज जताते हुए चार पेजों का एक पत्र लिखा है। दिल्ली के […]

BY: Monu Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़, दिल्ली): हाल ही में दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कई आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने वीके सक्सेना को  हेडमास्टर कहा था। अब केजरीवाल के आरोपों पर एलजी ने कड़ा एतराज जताते हुए चार पेजों का एक पत्र लिखा है। दिल्ली के सीएम द्वारा एलजी को हेडमास्टर कहने के आरोपों पर उपराज्यपाल ने कहा कि मैं हेडमास्टर के रूप में कार्य नहीं कर रहा हूं। मैं लोगों की आवाज के रूप में कार्य कर रहा हूं।

उपराज्यपाल ने पत्र में क्या लिखा?

एलजी ने पत्र में लिखा – मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है कि आपने पिछले कुछ दिनों में मेरे बारे में कई बयान दिए हैं जो कि गंभीर और अपमानजनक हैं। जैसे कि आपने कहा- ‘एलजी कौन है’ और ‘वह कहां से आया’ आदि.. इनका उत्तर दिया जा सकता है। यदि आप देश के संविधान को देखें तो इनका जवाब देने की जरूरत नहीं है। आपके बयान निम्न स्तर के हैं। उपराज्यपाल ने इसमें आगे लिखा कि – मुझे मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि सोमवार (16.01.2023) को आप विधानसभा छोड़कर अन्य लोगों के साथ मिलकर राजनिवास के बाहर मुझसे मिलने की डिमांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद मैंने आपको बुलाया और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुझसे मिलने आए थे।

खुशखबरी! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के लिए फ्री ऑफर; कॉकटेल से लेकर लाइव शो तक इन जगहों पर लें कम पैसे में फुल मजे

एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

LG का, केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर प्रहार

एलजी ने सीएम केजरीवाल शिक्षा मॉडल पर अंगुली उठाते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जो बहुत ही चिंताजनक है। 2013-2014 सत्र में जहां 16.1 लाख बच्चे पंजीकृत हुए थे। वहीं, 2019-20 सत्र में 15.1 लाख बच्चे पंजीकृत हुए हैं। दिल्ली की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और छात्रों की संख्या का गिरना निराशाजनक है।

Also Read: Mauni Amavasya 2023: आज मौनी अमावस्या, सिक्योरिटी हाई अलर्ट, करीब ढाई करोड़ श्रद्धालु संगम में करेंगे स्नान

Tags:

aapArvind KejriwalBJPDelhi CM Kejriwaldelhi lgdelhi newsDelhi news hindi newsHindi NewsINCLGManish Sisodianew-delhi-city-generalअरविंद केजरीवालउपराज्यपालदिल्ली विधानसभामनीष सिसोदिया

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue