Hindi News / Top News / New Twist Between Ncp Vs Ncp Fight Ajit Pawar Become National President On 30 June

NCP vs NCP: एनसीपी के लड़ाई में नया मोड़, 30 जून को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे अजित पवार, चुनाव आयोग को भेजा प्रस्ताव

India News (इंडिया न्यूज़), NCP vs NCP दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए शक्ति प्रदर्शन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर फिलहाल अजित पवार का कब्जा होता दिख रहा है। मुंबई में हुई बैठक में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने चुनाव आयोग में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अपना दावा किया है शरद पवार […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), NCP vs NCP दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए शक्ति प्रदर्शन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर फिलहाल अजित पवार का कब्जा होता दिख रहा है। मुंबई में हुई बैठक में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने चुनाव आयोग में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अपना दावा किया है शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष है भी या नहीं इसको लेकर भी सवाल उठ गया है। अजित पवार ने 2 जुलाई को महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

  • चुनाव आय़ोग को भेजा प्रस्ताव
  • प्रस्ताव पर तारीख दर्ज नहीं
  • 40 विधायक के शपथ पत्र भी

सूत्रों ने बताया कि अजित पवार 30 जून को चुनाव आयोग चले गए थे। जूनियर पवार ने आयोग के पास 40 शपथ दिए जिनमें विधायक, सांसद और एमएलसी शामिला थे। रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग को भेजे शपथ पत्र पर 30 जून की तारीख दर्ज है जबकि आयोग ने 5 जुलाई को याचिका स्वीकार की है। एनसीपी के पास महाराष्ट्र में 53 विधायक है इन में से 32 विधायक अजित पवार के साथ है जबकि 15 शरद पवार गुट के साथ है। बाकि विधायकों ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Pawar vs Pawar

अजित पवार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया की प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को एक कार्यकारी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अजित पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। हांलाकि चुनाव आयोग को भेजे प्रस्ताव में कोई तारीख दर्ज नहीं है। इधर, महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी 3 जुलाई को एक कैविएट दाखिल किया था। जयंत पाटिल ने बगावत करने वाले एनसीपी के नौ नेताओं को अयोग्य घोषित करने की चुनाव आयोग से मांग की है। चुनाव आयोग अब इस मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा।

यह भी पढ़े-

Tags:

"Devendra Fadnavisajit pawarBJPElection CommissionIndia newsMaharashtra NCP CrisisMaharashtra NCP Crisis LiveMaharashtra political crisisNCP MLAsNCP Political CrisisSharad Pawarअजित पवारएनसीपीदेवेंद्र फड़णवीसबीजेपीशरद पवार
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue