संबंधित खबरें
Government Job Vacancy: सीनियर टीचर के 2129 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, ये है आखरी डेट
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
दिल्ली (Nikki haley America Presidential Candidate): निमरत रंधावा यानी निक्की हेली अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली है। इसका आधिकारिक ऐलान उन्होंने खुद किया है। वह रिपब्लिकन पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती देने जा रही है। अमेरिका के राजनीती पर नज़र रखने वाले मान रहे है कुछ दिन में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो दो भारतीय मूल की महिला अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की दौड़ में होंगी। राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर एक वीडियो जारी करते हुए निक्की हैली ने अमेरिका के मुख्य मुद्दों पर भी बात की। विदेश नीति में चीन और रूस पर उन्होंने अपनी बात रखी।
वीडियो जारी कर निक्की निक्की हैली ने कहा कि देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने, हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने और देश को और सशक्त करना हमारा गर्व और उद्देश्य है। वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहली दावेदार हैं, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर ट्रंप को चुनौती देने के लिए दावेदारी पेश की है। माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से एक और भारतीय रामास्वामी भी दावा ठोक सकते है। ऐसी में जानकर मान रहे है कि इस बार भारतीय मूल का ही कोई व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बनने वाला है।
निमरत रंधावा यानी निक्की के माता-पिता काफी समय पहले अमेरिका चले गए थे। उनके पिता अजीत सिंह रंधावा पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे। साल 1954 के बाद वो अमृतसर में बस गए थे। अजीत सिंह, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद थे वहीं मां राज रंधावा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई की थी। निक्की का परिवार 60 के दशक में पहले कनाडा शिफ्ट हुआ जिसके बाद उनका पूरा परिवार अमेरिका के साउथ कैरोलिना में रहने लगा।
साउथ कैरोलिना के एक यूनिवर्सिटी में पिता को नौकरी मिल गई वही माँ ने पहले मास्टर डिग्री ली फिर बैमबर्ग पब्लिक स्कूल में टीचर के रूप में काम करने लगी। एक समय बाद निमरत यानी निक्की ने ईसाई धर्म अपना लिया और साल 1996 में माइकल हेली नाम के अमेरिकी व्यक्ति से शादी कर ली। माइकल हेली साउथ कैरोलिना नेशनल आर्मी गार्ड में अफसर हैं। निक्की हेली की शादी सिख रीति रिवाज से भी हुई और ईसाई रिवाज से भी। निक्की और माइकल हेली के रेना (बेटा) और नलिन (बेटी) नाम के दो बच्चे हैं।
निक्की हैली दो बार अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रान्त की गवर्नर रह चुकी है। जब डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति थे तो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों सौंपी गई थी। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था। अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी थीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.