We Women Want Festival : “छोटी सरदारनी” और “बिग बॉस 16” से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली उभरती सितारा निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) वी वीमेन वांट फेस्टिवल के खास मौके पर पहुचीं। जहां उन्होंने अपने विचारों को न्यूज एक्स के दर्शकों के साथ सांझा किया। इस दौरान निमृत ने अपने जीवन में आए चुनौतियां और बिग बॉस 16 की जर्नी को लेकर भी खुल के बात की। इतना ही नहीं शो के बाद अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और उनके बीच के बांड को लेकर भी बात की।
निमृत कौर को यहां से मिलती है शक्ति
न्यूज एक्स शक्ती आवर्ड का रिफरेंस देते हुए जब शो के एंकर उदय प्रतास सिंह ने उनसे पूछा कि उन्हे शक्ति कहां से मिलती है तो उन्होने कहा अपने आस पास के लोगों और महिलाओं से इंसपेरेशन मिलता है। हम अपने जीवन में किसी ना किसी से इंसपायर हो ही जाते हैं। मुझे सशक्त महिलाओं को सुनना पसंद हैं और मुझे उन्हे सुनकर शक्ति मिलती है।
निमृत में कैसे आया एक्टिंग करने का कीड़ा
एक्टिंग करने का किड़ा निमृत में कैसे आया जैसे सवाल को लेकर निमृत का कहाना है कि ये बचपन से ही मेरे अंदर हैं। जब मैं बहुत छोटी थी तब मैने परफॉरमेंस किया था और मैने उसे बहुत एंजॉय किया उसके बाद से मैं किसी ना किसी तौर पर इस काम को करती रही।
लाइफ में कुछ भी आसान नही होता
टीवी की दुनिया में अपने पहले ब्रेक को लेकर निमृत ने कहा “लाइफ में कुछ भी आसान नही है मैेने जब अपना करियर एक्टिंग में बनाने की सोची तो मैने सबसे पहले अपने पैरेंटस को बहुत मुशकिल से मनाया फिर मुंबई में मुझे सिर्फ 6 महीने रहने की इजाजत मिली पैरेंटस का कहना था कि 6 महीने में कुछ हुआ तो सही वरना वापस आकर मास्टर्स करने होंगे। ऐसे में लगातार ऑडिशन के बाद मुझे मेरा पहला शो मिला”
ये भी पढ़ें – We Women Want Festival : शॉपिंग कराऊंगा ..तुझे खाना खिलाउंगा.. बड़ी गाड़ी में बैठाउंगा जैसे गानों पर सोना ने कही ये बड़ी बात