इंडिया न्यूज: (No poison will have any effect due to being a serpent) आपने अक्सर बहुत सारी कथा, कहानियां पढ़ी और सुनी होगी। जिसमें कहा जाता है, कि सांपों के पास नागमणि होता है। इस पर कई फिल्में भी देश में बनाई जा चुकी है, जिसमें नाग के पास एक चमत्कारी नागमणि पाया जाता है। लेकिन कभी आपने ये सोचा है, कि ये काल्पनिक कहानी और कथाएं असल जिंदगी में क्या उतनी सही है। क्या नाग के पास नागमणि होता है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
आज के समय में ऐसे नागों को पाया जाना काफी दुर्लभ है। ऐसे सर्पमणि को नागमणि भी कहते हैं। यह विशेष नाग के सिर पर स्थित होती है। क्योंकि ऐसे नागों का मिलना मुश्किल की बात है। इसलिए लोग यह भी कहते हैं की, मणिधारी नाग नहीं होते हैं।
दरअसल नागमणि मोर के कंठ और अग्नि के समान काफी चमकदार दिखती है। यह अन्य मणियों से अधिक प्रभावशाली और अलौकिक भी रहती है। अगर यह मणि किसी के पास आ जाए तो, उस पर किसी भी विष का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और ऐसे इंसान रोग मुक्त हो जाते हैं।
कहा जाता है कि पहले जिस राजा के पास नागमणि होती थी, वह अपने शत्रुओं पर हमेशा विजय प्राप्त करता था।
इसकी वजह से राज्य में हमेशा समय पर वर्षा भी होती थी ।
ये भी पढ़े: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ईडी की रेड, जानें क्या हैं जमीन घोटाला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.